आगरा: जिले में ताबड़तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे शातिर चोरों के गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिलें, अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक इन तीनों पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.
पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार
आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में कई दिनों से घरों और दुकानों में चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं. इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने रात में गश्त बढ़ा दी थी. मंगलवार रात को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश आजमपाड़ा थाना क्षेत्र में सर्राफा की दुकान का शटर तोड़ रहे हैं. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
तीनों पर दर्ज हैं कई मुकदमे
पकड़े गए चोरों ने अपने नाम राकेश, भूरा और मोहसिन बताए हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे, चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ ही शटर और ताला तोड़ने के औजार भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक तीनों पेशेवर अपराधी हैं. इनमें से भूरा पर 23 मुकदमे तो वहीं राकेश पर आठ और मोहसिन पर दो मुकदमे दर्ज हैं.
एसएसपी बबलू कुमार ने दी जानकारी
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस ने चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जा रही है. इनसे पूछताछ कर अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.