ETV Bharat / state

आगरा: पुलिस ने बीडीसी के पति के हत्या का किया खुलासा, चार गिरफ्तार

यूपी के आगरा में पुलिस ने बीडीसी के पति की हत्या का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

etv bharat
गिरफ्तार आरोपी.
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 9:17 PM IST

आगरा: जिले में बीते रविवार की रात बीडीसी के पति की हत्या लेन-देन के विवाद में की गई थी. पुलिस ने 36 घंटे में हत्या का खुलासा कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शेष अन्य दो अभियुक्तों पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है.

मामला बीते रविवार की रात मलपुरा थाना क्षेत्र के अजीजपुर गांव का है. बीडीसी के प्रॉपर्टी डीलर पति राकेश को बदमाशों ने घर से बुलाकर ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. राकेश की हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई थी. मृतक के शरीर पर सात गोलियां मारी गई थीं. उक्त मामले में मृतक के भतीजे ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था.

नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आठ टीमें गठित कर कार्रवाई शुरू की थी. पुलिस को जानकारी हुई कि नामजद व्यक्ति जितेंद्र उर्फ जीतू और अन्य मृतक राकेश के साथ प्रॉपर्टी आदि का काम करते थे. राकेश का उन पर काफी पैसा उधार था. इसी संबंध में आरोपियों ने राकेश के हत्या की साजिश रची थी. जितेंद्र के दोस्त भूप सिंह और संतोष दोनों योजनाबद्ध तरीके से राकेश के पास अजीजपुर आए. वे राकेश को बातचीत के बहाने गांव के बाहर ले गए. इधर पहले से ही घात लगाए जितेंद्र, रोहित, गोपाल और विपिन ने अवैध तमंचों और पिस्टलों से राकेश को छलनी कर दिया.

आरोपियों पर पहले से ही दर्ज हैं कई मुकदमे

पुलिस ने रोहित, संतोष, भूप सिंह और गोपाल को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक देसी तमंचा, पिस्टल और हत्या में प्रयुक्त दोनों बाइक बरामद कर ली हैं. एसएसपी बबलू कुमार ने फरार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. एसएसपी का कहना है कि यह एक प्लांड मर्डर था. पुलिस की आठ टीमों ने मिलकर 36 घण्टे में हत्या खुलासा कर दिया है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. गिरफ्तार आरोपियों पर हत्या जैसे दस से अधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

आगरा: जिले में बीते रविवार की रात बीडीसी के पति की हत्या लेन-देन के विवाद में की गई थी. पुलिस ने 36 घंटे में हत्या का खुलासा कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शेष अन्य दो अभियुक्तों पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है.

मामला बीते रविवार की रात मलपुरा थाना क्षेत्र के अजीजपुर गांव का है. बीडीसी के प्रॉपर्टी डीलर पति राकेश को बदमाशों ने घर से बुलाकर ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. राकेश की हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई थी. मृतक के शरीर पर सात गोलियां मारी गई थीं. उक्त मामले में मृतक के भतीजे ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था.

नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आठ टीमें गठित कर कार्रवाई शुरू की थी. पुलिस को जानकारी हुई कि नामजद व्यक्ति जितेंद्र उर्फ जीतू और अन्य मृतक राकेश के साथ प्रॉपर्टी आदि का काम करते थे. राकेश का उन पर काफी पैसा उधार था. इसी संबंध में आरोपियों ने राकेश के हत्या की साजिश रची थी. जितेंद्र के दोस्त भूप सिंह और संतोष दोनों योजनाबद्ध तरीके से राकेश के पास अजीजपुर आए. वे राकेश को बातचीत के बहाने गांव के बाहर ले गए. इधर पहले से ही घात लगाए जितेंद्र, रोहित, गोपाल और विपिन ने अवैध तमंचों और पिस्टलों से राकेश को छलनी कर दिया.

आरोपियों पर पहले से ही दर्ज हैं कई मुकदमे

पुलिस ने रोहित, संतोष, भूप सिंह और गोपाल को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक देसी तमंचा, पिस्टल और हत्या में प्रयुक्त दोनों बाइक बरामद कर ली हैं. एसएसपी बबलू कुमार ने फरार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. एसएसपी का कहना है कि यह एक प्लांड मर्डर था. पुलिस की आठ टीमों ने मिलकर 36 घण्टे में हत्या खुलासा कर दिया है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. गिरफ्तार आरोपियों पर हत्या जैसे दस से अधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.