आगरा: रात में सर्दी बढ़ने के साथ ही ताज नगरी में चोरियों की संख्या बढ़ती जा रही है. आए दिन चोरी की वारदातों से क्षेत्र में दहशत है. चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. सोमवार को पुलिस ने तीन चोरों को जेल भेज दिया. रविवार को भी दो चोरों को जेल भेजा गया था.
पुलिस ने यह खुलासा किया
एसपीआरए रवि कुमार ने पत्रकारों को बताया कि सर्द रातों में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसे देखते हुए पुलिस भी सक्रिय हो गई है. रविवार की रात पुलिस ने आटा मिल में चोरी के दौरान दो युवकों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. उन्हीं की निशानदेही पर तीन अन्य लोगों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे माल बरामद कर लिया. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कॉलोनीवासियों के कारण दो चोर मौके से पकड़े गए थे. पुलिस और कॉलोनीवासियों के सहयोग से एक बार फिर मनोहर धाम कॉलोनी में चोरी की घटना होने से बच गई.
सहकारी समिति पर बदमाशों ने डाली थी डकैती
आगरा जगनेर रोड स्थित कस्बा मलपुरा में स्थित सहकारी समिति पर चौकीदार को बंधक बनाकर सहकारी समिति की तिजोरी में रखे खाद बीज के 33,300 रुपये बदमाश लूट ले गए थे. चौकीदार भूप सिंह को बंधक बनाकर पीटा भी गया था. चौकीदार ने पुलिस को बताया था कि 12 लोगों ने उस पर धावा बोला था. पुलिस ने सोमवार को इस घटना का खुलासा कर दिया. यह डकैती अक्टूबर 2020 में डाली गई थी.
आटा मिल को बनाया था चोरों ने निशाना
थाना मलपुरा क्षेत्र के आगरा-ग्वालियर रोड स्थित आटा मिल में चोरों ने कुंडी काटकर सेंध लगाई थी. चोर आटा मिल की तिजोरी से 60 हजार की नकदी, बिजली की मोटर्स, एलईडी आदि कीमती सामान ले गए थे. थाना मलपुरा पुलिस ने सोमवार को इस चोरी का खुलासा किया.
पुलिस ने यह माल किया बरामद
मलपुरा पुलिस ने खुलासे में चोरों से 11,800 रुपये नकद, एलईडी, एक इनवर्टर, बिजली के तार और आटा मिल से चोरी गया सभी सामान बरामद कर लिया है. आटा मिल मालिक मनीष जैन ने बताया था कि उनकी तिजोरी से 60 हजार की नकदी गायब है.
इन आरोपियों को भेजा गया जेल
मलपुरा पुलिस ने अन्य बदमाशों की निशानदेही एवं चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ में आए आरोपी यशपाल राठौर, विनोद और विष्णु को जेल भेज भेजा गया है. दो लोगों को रविवार को जेल भेजा गया था. एसपी देहात ने थाना मलपुरा पुलिस को शाबाशी देते हुए बताया है कि मलपुरा पुलिस ने चोरों को रंगेहाथ पकड़ा था. दो चोरों को पूर्व में जेल भेज चुके हैं. बाकी तीन लोगों को आज जेल भेजा गया है.