ETV Bharat / state

आगरा: बावरिया गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, सरगना बाप-बेटों पर था इनाम - five members arrested of bavaria gang in agra

आगरा के अछनेरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बावरिया गिरोह का पर्दाफाश किया है. टीम ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, एक कार और 22 हजार की नकदी बरामद हुई है.

etvbharat
पुलिस की गिरफ्त में बावरिया गिरोह के सदस्य.
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 8:12 AM IST

आगरा: ताजनगरी के अछनेरा थाना पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए शातिर बावरिया गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ के दौरान 31 दिसंबर 2019 को कस्बा अछनेरा में मेडिकल की दुकान में लूट करने की भी वारदात को कबूला है. फिलहाल पुलिस ने पांचों बदमाशों को जेल भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में बावरिया गिरोह के सदस्य.
दरअसल, शुक्रवार को पुलिस लाइन में मीडिया से बातचीत के दौरान एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि बीती 31 दिसंबर को किरावली मेन बाजार में अछनेरा के मेडिकल स्टोर में तमंचे के बट पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. तभी से ही इन शातिर अपराधियों की धरपकड़ के प्रयास चल रहे थे.

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ शातिर अपराधी दक्षिणी बाईपास पर घटना करने की फिराक में घूम रहे हैं. जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची. वहां एक कार खड़ी मिली, जिसके अंदर लाइट जल रही थी. पुलिस टीम ने कार की घेराबंदी की और आवश्यक बल का प्रयोग कर कार से पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, एक कार और 22 हजार की नकदी बरामद हुई है.

आगरा: ताजनगरी के अछनेरा थाना पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए शातिर बावरिया गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ के दौरान 31 दिसंबर 2019 को कस्बा अछनेरा में मेडिकल की दुकान में लूट करने की भी वारदात को कबूला है. फिलहाल पुलिस ने पांचों बदमाशों को जेल भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में बावरिया गिरोह के सदस्य.
दरअसल, शुक्रवार को पुलिस लाइन में मीडिया से बातचीत के दौरान एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि बीती 31 दिसंबर को किरावली मेन बाजार में अछनेरा के मेडिकल स्टोर में तमंचे के बट पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. तभी से ही इन शातिर अपराधियों की धरपकड़ के प्रयास चल रहे थे.

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ शातिर अपराधी दक्षिणी बाईपास पर घटना करने की फिराक में घूम रहे हैं. जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची. वहां एक कार खड़ी मिली, जिसके अंदर लाइट जल रही थी. पुलिस टीम ने कार की घेराबंदी की और आवश्यक बल का प्रयोग कर कार से पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, एक कार और 22 हजार की नकदी बरामद हुई है.

Intro:आगरा।ताजनगरी के अछनेरा थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम देकर शातिर बावरिया गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।इन शातिर अपराधियों के गिरफ्तार होने के साथ ही 31 दिसंबर 2019 को कस्बा अछनेरा में मेडिकल की दुकान में हुई लूट की घटना का भी खुलासा कर दिया गया है। मेडिकल की दुकान में बावरिया गिरोह के इन सदस्यों ने ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था। थाना पुलिस ने पांचों शातिर बावरिया गिरोह के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।गैंग का लीडर ओमवीर पूर्व में एक लाख रुपये का इनामी भी रह चुका है और गैंग में शामिल उसके पुत्र देवेश पर अलीगढ़ से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

Body:आज पुलिसलाइन में मीडिया से बातचीत में एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि बीती 31 दिसंबर को किरावली मेन बाजार में मुरालीलाल गर्ग निवासी किरावली थाना अछनेरा के मेडिकल स्टोर पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचे के बट से सिर में चोट मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया था और शातिर फायरिंग करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए थे। इस घटना के बाद से ही शातिर अपराधियों की धरपकड़ के प्रयास चल रहे थे।पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि कुछ शातिर अपराधी दक्षिणी बाईपास पर घटना करने की फिराक में घूम रहे हैं। इसी सूचना पर मुखबिर के बताए गए स्थान पर पुलिस पहुंची तो मौके नीले रंग की बेलेनो कार खड़ी मिली जिसके अंदर लाइट जल रही थी।पुलिस टीम द्वारा छुपते छुपाते हुए कार की घेराबंदी की और आवश्यक बल का प्रयोग कर कार से पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार, बलेनो कार और 22000 नगद बरामद हुए हैं। शातिर अपराधियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि इन्ही लोगों ने अछनेरा कस्बे में मेडिकल की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

बाईट एसएसपी बबलू कुमार


अविनाश जायसवाल 8307373777Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.