आगरा: बीते बुधवार को थाना एमएम गेट क्षेत्र के एक मॉल में लाखों के कपड़ों की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने मामले में दुकान के नौकर और तीन खरीदारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि तीन चोर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
- बीते बुधवार की रात को थाना एम एम गेट अंतर्गत प्रगति माल के गोदाम से लाखों के कपड़े चोरी हुए थे.
- पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी.
- पुलिस को दुकान के नौकर विवेक तिवारी द्वारा बाजार में अफवाह फैलाने के बारे में पता चला.
- विवेक बाजार में किसी फर्म के सस्ते दामो में रेडीमेड कपड़े बेचने की अफवाह फैला रहा था.
- पुलिस ने विवेक तिवारी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले 4 खरीदारों को भी गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस टीम ने खरीदारों के कब्जे से 17 बंडल कपड़े और 24 हजार रुपये नकद बरामद किये हैं.
- बरामद कपड़ों की कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है.
- पकड़े गये शातिरों के नाम फहीम, जीशान, आशीष अग्रवाल और विवेक तिवारी हैं.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: मां लक्ष्मी की आराधना के साथ शुरू हुआ सोरहिया का प्रचीन मेला
बीते बुधवार की रात को थाना एम एम गेट अंतर्गत प्रगति मॉल के गोदाम से कपड़ों के बंडल चोरी हुए थे. मामले में कुल 4 चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें एक चोरी करने वाला युवक विवेक तिवारी और 3 चोरी का सामान खरीदने वाले लोग शामिल हैं.
-अब्दुल कादिर, सीओ कोतवाली