आगरा: कागारौल थानाक्षेत्र में पुलिस ने रविवार को अवैध कच्ची शराब बनाने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से शराब बनाने के उपकरणों समेत भारी मात्रा में शराब, लहन और अवैध तमंचा बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि कागारौल पुलिस बैमन तिराहे पर उच्चाधिकारियों के आदेश पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि टीकरी के जंगलों में भट्टी लगाकर कुछ लोग कच्ची शराब बना रहे हैं. मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी नीरज कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखकर शराब बना रहे माफिया भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी करके तीन अभियुक्तों को दबोच लिया.
पुलिस ने उनके कब्जे से 200 लीटर अवैध कच्ची शराब, 2000 लीटर लहन, शराब बनाने के उपकरण, और एक 315 बोर का देशी तमंचे के साथ चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने अवैध लहन को मौके पर ही गड्ढा खुदवाकर नष्ट करा दिया. इसके साथ ही शराब बनाने की भट्टियों को भी नष्ट कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में व्यापारी के साथ लूट करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, यह है पूरा मामला..
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम राजू, अनूप और प्रताप बताया है, जो कागारौल थानक्षेत्र के कल्ला गांव के रहने वाले हैं. थाना प्रभारी नीरज कुमार मिश्रा के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप