आगरा: जिले के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव चौसिंगी में पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 30 फुट गहरे कुएं से करीब 40 अवैध देसी शराब की पेटियां बरामद की है. पुलिस ने अवैध शराब बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मंगलवार की रात को थानाध्यक्ष पिनाहट अमित कुमार पुलिस कर्मियों के साथ आगरा बाह मार्ग पर भदरौली के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली के दो शराब तस्कर कार में शराब लेकर जा रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों के साथ कार को घेराबंदी कर पकड़ लिया. कार की तलाशी लेने पर अवैध देसी नकली शराब की 7 पेटी बरामद की. वहीं कार सवार शराब तस्कर टिंकू और धर्मेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
तस्करों की निशानदेही पर 40 पेटी नकली शराब बरामद
वहीं पकड़े गए दोनों शराब तस्करों की निशानदेही पर बुधवार की शाम को थाना प्रभारी बाह विनोद कुमार एवं थाना प्रभारी पिनाहट अमित कुमार ने पुलिस कर्मियों एवं आबकारी इंस्पेक्टर हर्ष यादव ने टीम के साथ चौसिंगी गांव में छापेमारी की. जहां 30 फीट गहरे शौचालय के बंद कुएं में से संयुक्त टीम द्वारा करीब 40 पेटी नकली देसी शराब बरामद की गई. मौके से खाली कार्टून, सहित अन्य सामान बरामद किया. वही मौके पर कोई नहीं मिला. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष बाह विनोद कुमार कहना है कि गांव चौसिंगी में पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ है. पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.