आगरा: जिले के ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड के पास सोमवार दोपहर करीब 3 बजे टोरंट पावर के कर्मचारियों ने खुदाई का काम शुरू किया था. खुदाई करते वक्त ग्रीन गैस प्राइवेट लिमिटेड की पीएनजी पाइप लाइन फट गई, जिसकी वजह से दयालबाग, कमला नगर, खंदारी समेत कई क्षेत्रों की पीएनजी सप्लाई बाधित हो गई. शाम को जब महिलाएं रसोई में खाना बनाने के लिए पहुंची, तो चूल्हा चालू करने पर जानकारी हुई कि गैस की आपूर्ति बंद हो गई है, जिसके बाद लोगों को खाने का इंतजाम करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.
देर रात तक इंतजार करने के बाद भी आपूर्ति शुरू नहीं हुई, तो लोगों ने खाने का संकट देख उसका इंतजाम शुरू किया. किसी ने होटल से खाना मंगाकर काम चलाया, तो वहीं किसी ने पड़ोसी के घर से चूल्हा और सिलेंडर उधार लेकर शाम का खाना बनाया.
पहले भी फट चुकी है पीएनजी पाइप लाइन
हाल ही में कुछ दिन पहले आवास विकास सेक्टर-5 में भी खुदाई के दौरान पीएनजी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी. इसके बाद देर शाम से लेकर अगले दिन दोपहर तक आपूर्ति नहीं हो पाई थी, तब भी हजारों लोगों के घर में चूल्हा नहीं जल पाया था.