ETV Bharat / state

पति के साथ डेनमार्क से सीधे आगरा पहुंचेंगी पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन, दो घंटे ताज रहेगा बंद - डेनमार्क की प्रधानमंत्री का भारत दौरा

मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण के बाद ताजमहल को बंद किया गया. अब ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या लगातार बढ रही है. किसी देश का राष्ट्राध्यक्ष की कोरोना संक्रमण के बाद यह पहली ताजमहल विजिट है. 20 फरवरी 2020 को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी के साथ मेलानिया के ताजमहल का दीदार किया था. इसके बाद कोरोना काल में कोई राष्ट्राध्यक्ष ताजमहल नहीं आए. अब 19 माह बाद डेनमार्क की प्रधानमंत्री ताजमहल आ रही हैं.

पति के साथ डेनमार्क से सीधे आगरा पहुंचेंगी पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन
पति के साथ डेनमार्क से सीधे आगरा पहुंचेंगी पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 1:27 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 4:37 PM IST

आगराः डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन अपने पति बो टेनबर्ग के साथ शनिवार रात डेनमार्क से सीधे आगरा पहुंचेंगे. एयरफोर्स स्टेशन पर उनका भारतीय परंपरा से स्वागत किया जाएगा. रविवार सुबह छह बजे प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन अपने पति बो टेनबर्ग के साथ ताजमहल का दीदार करेंगी. इसके बाद वे आगरा किला भी जाएंगी.

डेनमार्क की प्रधानमंत्री के विजिट को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से अपनी वेबसाइट पर रविवार को सुबह छह बजे से साढे़ सात बजे ताजमहल बंद रहने और सुबह सात बजे सुबह दस बजे तक आगरा किला बंद रहना अपडेट किया है. ऐसे में वीकएंड पर ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों को पेरशानी हो सकती है.

बता दें कि, डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन और उनके पति बो टेनबर्ग के आगरा आगमन को लेकर डेनमार्क की एडवांस टीम आगरा आ गई है. एडवांस टीम पहले ही एएसआई और जिला प्रशासन के साथ बैठक करने के साथ ही आगरा किला और ताजमहल का निरीक्षण कर चुकी है. यहां की सुरक्षा व्यवस्था देख चुकी है. इसके साथ ही शुक्रवार को एडवांस टीम आगरा किला और ताजमहल का निरीक्षण करेगी.


एएसआई ने वेबसाइट पर अपडेट की सूचना

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि, डेनमार्क की प्रधानमंत्री के आगरा आगमन का अभी आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मिला है. एडवांस टीम की आगरा किला और ताजमहल विजिट के बाद उनके कार्यक्रम के चलते एएसआई की वेबसाइट पर रविवार सुबह छह से साढे़ सात बजे और आगरा किला सुबह सात से 10 बजे तक बंद रहने की सूचना प्रसारित करा दी गई है. जिससे पर्यटकों को असुविधा न हो. अगर, डेनमार्क के प्रधानमंत्री के आगरा आगमन के कार्यक्रम में कोई बदलाव हुआ तो उसे भी अपडेट किया जाएगा.



शनिवार की रात सीधे डेनमार्क से आगरा आएंगी पीएम मेटे फ्रेडरिक्स

दरअसल, डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन 9 अक्टूबर को भारत की यात्रा पर आ रही है. नौ अक्टूबर की रात आठ बजे वे डेनमार्क से सीधे आगरा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगी. जहां पर यूपी प्रदेश सरकार के किसी मंत्री उनका स्वागत करेंगे. एयरफोर्स स्टेशन पर भारतीय संस्कृति से रूबरू कराने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. ऐसी प्लानिंग की जा रही है. एयरफोर्स स्टेशन से पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन का दल होटल अमर विलास पहुंचेंगा.

इसके बाद रविवार यानी 10 अक्टूबर की सुबह छह बजे ताजमहल का दीदार करेंगी. फिर वापस होटल पहुंचेंगी. यहां पर ब्रेक फास्ट के बाद आगरा किला देखने पहुुंचेगी. दोपहर दो बजे प्लेन से आगरा से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी.


करीब 18 घंटे डेनमार्क पीएम आगरा में रहेंगी

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने डेनमार्क पीएम के आगरा आगमन को लेकर सुरक्षा का खाका तैयार किया जा रहा है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठकें शुरू हो गई हैं. अभी तक के तय कार्यक्रम के मुताबिक, शनिवार रात जैसे ही एयरफोर्स स्टेशन पर डेनमार्क की प्रधानमंत्री का विमान लैंड करेगा. वैसे ही एयरफोर्स स्टेशन से लेकर शिल्पग्राम स्थित होटल तक वीआईपी रोड पर आवागमन बंद कर दिया जाएगा.

उनके होटल पहुंचने के बाद आवागमन चालू होगा. इसके साथ ही नगर निगम की टीम गुरुवार से वीवीआईपी रोड पर विशेष सफाई अभियान चलाएगी. वीआइपी रोड पर जो भी गड्ढे हैं. उन्हें भरा जाएगा. डेनमार्क की पीएम आगरा में करीब 18 घंटे रुकेंगी.

ट्रंप के बाद अब डेनमार्क की पीएम की ताज विजिट


मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण के बाद ताजमहल को बंद किया गया. अब ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या लगातार बढ रही है. किसी देश का राष्ट्राध्यक्ष की कोरोना संक्रमण के बाद यह पहली ताजमहल विजिट है. 20 फरवरी 2020 को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी के साथ मेलानिया के ताजमहल का दीदार किया था. इसके बाद कोरोना काल में कोई राष्ट्राध्यक्ष ताजमहल नहीं आए. अब 19 माह बाद डेनमार्क की प्रधानमंत्री ताजमहल आ रही हैं.

पढ़ें- ताजमहल की खूबसूरती में हसीनाओं ने गढ़े कसीदे, कहा- वाह ताज...

आगराः डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन अपने पति बो टेनबर्ग के साथ शनिवार रात डेनमार्क से सीधे आगरा पहुंचेंगे. एयरफोर्स स्टेशन पर उनका भारतीय परंपरा से स्वागत किया जाएगा. रविवार सुबह छह बजे प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन अपने पति बो टेनबर्ग के साथ ताजमहल का दीदार करेंगी. इसके बाद वे आगरा किला भी जाएंगी.

डेनमार्क की प्रधानमंत्री के विजिट को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से अपनी वेबसाइट पर रविवार को सुबह छह बजे से साढे़ सात बजे ताजमहल बंद रहने और सुबह सात बजे सुबह दस बजे तक आगरा किला बंद रहना अपडेट किया है. ऐसे में वीकएंड पर ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों को पेरशानी हो सकती है.

बता दें कि, डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन और उनके पति बो टेनबर्ग के आगरा आगमन को लेकर डेनमार्क की एडवांस टीम आगरा आ गई है. एडवांस टीम पहले ही एएसआई और जिला प्रशासन के साथ बैठक करने के साथ ही आगरा किला और ताजमहल का निरीक्षण कर चुकी है. यहां की सुरक्षा व्यवस्था देख चुकी है. इसके साथ ही शुक्रवार को एडवांस टीम आगरा किला और ताजमहल का निरीक्षण करेगी.


एएसआई ने वेबसाइट पर अपडेट की सूचना

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि, डेनमार्क की प्रधानमंत्री के आगरा आगमन का अभी आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मिला है. एडवांस टीम की आगरा किला और ताजमहल विजिट के बाद उनके कार्यक्रम के चलते एएसआई की वेबसाइट पर रविवार सुबह छह से साढे़ सात बजे और आगरा किला सुबह सात से 10 बजे तक बंद रहने की सूचना प्रसारित करा दी गई है. जिससे पर्यटकों को असुविधा न हो. अगर, डेनमार्क के प्रधानमंत्री के आगरा आगमन के कार्यक्रम में कोई बदलाव हुआ तो उसे भी अपडेट किया जाएगा.



शनिवार की रात सीधे डेनमार्क से आगरा आएंगी पीएम मेटे फ्रेडरिक्स

दरअसल, डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन 9 अक्टूबर को भारत की यात्रा पर आ रही है. नौ अक्टूबर की रात आठ बजे वे डेनमार्क से सीधे आगरा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगी. जहां पर यूपी प्रदेश सरकार के किसी मंत्री उनका स्वागत करेंगे. एयरफोर्स स्टेशन पर भारतीय संस्कृति से रूबरू कराने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. ऐसी प्लानिंग की जा रही है. एयरफोर्स स्टेशन से पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन का दल होटल अमर विलास पहुंचेंगा.

इसके बाद रविवार यानी 10 अक्टूबर की सुबह छह बजे ताजमहल का दीदार करेंगी. फिर वापस होटल पहुंचेंगी. यहां पर ब्रेक फास्ट के बाद आगरा किला देखने पहुुंचेगी. दोपहर दो बजे प्लेन से आगरा से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी.


करीब 18 घंटे डेनमार्क पीएम आगरा में रहेंगी

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने डेनमार्क पीएम के आगरा आगमन को लेकर सुरक्षा का खाका तैयार किया जा रहा है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठकें शुरू हो गई हैं. अभी तक के तय कार्यक्रम के मुताबिक, शनिवार रात जैसे ही एयरफोर्स स्टेशन पर डेनमार्क की प्रधानमंत्री का विमान लैंड करेगा. वैसे ही एयरफोर्स स्टेशन से लेकर शिल्पग्राम स्थित होटल तक वीआईपी रोड पर आवागमन बंद कर दिया जाएगा.

उनके होटल पहुंचने के बाद आवागमन चालू होगा. इसके साथ ही नगर निगम की टीम गुरुवार से वीवीआईपी रोड पर विशेष सफाई अभियान चलाएगी. वीआइपी रोड पर जो भी गड्ढे हैं. उन्हें भरा जाएगा. डेनमार्क की पीएम आगरा में करीब 18 घंटे रुकेंगी.

ट्रंप के बाद अब डेनमार्क की पीएम की ताज विजिट


मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण के बाद ताजमहल को बंद किया गया. अब ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या लगातार बढ रही है. किसी देश का राष्ट्राध्यक्ष की कोरोना संक्रमण के बाद यह पहली ताजमहल विजिट है. 20 फरवरी 2020 को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी के साथ मेलानिया के ताजमहल का दीदार किया था. इसके बाद कोरोना काल में कोई राष्ट्राध्यक्ष ताजमहल नहीं आए. अब 19 माह बाद डेनमार्क की प्रधानमंत्री ताजमहल आ रही हैं.

पढ़ें- ताजमहल की खूबसूरती में हसीनाओं ने गढ़े कसीदे, कहा- वाह ताज...

Last Updated : Oct 8, 2021, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.