ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2021 : पोर्टल पर अपलोड होगी फोटो और हस्ताक्षरयुक्त डिटेल - पंचायत चुनाव 2021

चंदौली में निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी में तैनात अधिकारियों की फोटो और हस्ताक्षरयुक्त डिटेल्स को अपलोड किया जाएगा. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रशासन पंचायत तैयारियों में जुटा है.

नाम कटवाना नहीं होगा आसान
नाम कटवाना नहीं होगा आसान
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 1:15 PM IST

चंदौली: पंचायत चुनाव को सकुशल कराने के लिए प्रशासन प्रयासरत है. चुनाव के लिए ड्यूटीरत जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, आरओ की फोटो और हस्ताक्षरयुक्त डिटेल्स को निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. साथ ही अब अधिकारियों के लिए चुनाव ड्यूटी कटवाना आसान भी नहीं होगा. अधिकारियों को चुनाव से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए हैं.

12 जोन, 102 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त
जिला पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले में 102 सेक्टर, 12 जोनल मजिस्ट्रेट, 10 आरओ व 113 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है. मजिस्ट्रेट को पहले चरण का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. आयोग ने मजिस्ट्रेट ड्यूटी में लगे अफसरों की पूरी डिटेल्स को निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया है.

निर्वाचन अधिकारी की संस्तुति के बाद ही कटेगा नाम
खास बात यह है कि अधिकारियों के नाम, पदनाम के साथ ही उनकी फोटो और हस्ताक्षरयुक्त डिटेल्स को निर्धारित प्रारूप पर अपलोड करानी होगी. पहले सिर्फ नाम और पदनाम से संबंधित सूचना ही भेजी जाती थी. इस दौरान चुनाव ड्यूटी में आनाकानी करने वाले अधिकारियों की ड्यूटी भी आसानी से कट जाती थी, लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया में अब यह संभव नहीं होगा. आपात स्थिति में ही चुनाव ड्यूटी से मुक्ति मिल सकती है. हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी की संस्तुति के साथ ड्यूटी कटवाने की पूरी वजह बतानी होगी.

प्रशासन ने शुरू की कवायद
चुनाव आयोग के फरमान के बाद प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. मजिस्ट्रेट ड्यूटी में लगे अधिकारियों को आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही पोर्टल पर डिटेल्स अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. कार्मिक प्रभारी एडीएम अतुल कुमार ने बताया कि मानक के अनुरूप अधिकारियों की डिटेल्स पोर्टल पर अपलोड कराई जाएगी. प्रशासन पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

चंदौली: पंचायत चुनाव को सकुशल कराने के लिए प्रशासन प्रयासरत है. चुनाव के लिए ड्यूटीरत जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, आरओ की फोटो और हस्ताक्षरयुक्त डिटेल्स को निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. साथ ही अब अधिकारियों के लिए चुनाव ड्यूटी कटवाना आसान भी नहीं होगा. अधिकारियों को चुनाव से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए हैं.

12 जोन, 102 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त
जिला पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले में 102 सेक्टर, 12 जोनल मजिस्ट्रेट, 10 आरओ व 113 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है. मजिस्ट्रेट को पहले चरण का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. आयोग ने मजिस्ट्रेट ड्यूटी में लगे अफसरों की पूरी डिटेल्स को निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया है.

निर्वाचन अधिकारी की संस्तुति के बाद ही कटेगा नाम
खास बात यह है कि अधिकारियों के नाम, पदनाम के साथ ही उनकी फोटो और हस्ताक्षरयुक्त डिटेल्स को निर्धारित प्रारूप पर अपलोड करानी होगी. पहले सिर्फ नाम और पदनाम से संबंधित सूचना ही भेजी जाती थी. इस दौरान चुनाव ड्यूटी में आनाकानी करने वाले अधिकारियों की ड्यूटी भी आसानी से कट जाती थी, लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया में अब यह संभव नहीं होगा. आपात स्थिति में ही चुनाव ड्यूटी से मुक्ति मिल सकती है. हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी की संस्तुति के साथ ड्यूटी कटवाने की पूरी वजह बतानी होगी.

प्रशासन ने शुरू की कवायद
चुनाव आयोग के फरमान के बाद प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. मजिस्ट्रेट ड्यूटी में लगे अधिकारियों को आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही पोर्टल पर डिटेल्स अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. कार्मिक प्रभारी एडीएम अतुल कुमार ने बताया कि मानक के अनुरूप अधिकारियों की डिटेल्स पोर्टल पर अपलोड कराई जाएगी. प्रशासन पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.