आगराः थाना जगदीशपुरा के गांव मघटई में एक फार्मा कंपनी कर्मचारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. कर्मचारी गुरुवार से लापता था. परिजन उसकी तलाश में लगे थे. शनिवार शाम लापता फार्मा कर्मचारी का शव गांव में ही सरसों के खेत में पड़ा मिला. हत्या की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर एसपी सिटी और परिजन पहुंच गए. पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस का कहना है कि, फार्मा कर्मचारी की हत्या के पीछे किसी तरह का विवाद होने की आशंका है. इस बारे में हर पहलू से छानबीन की जा रही है.
फार्मा कंपनी में करता था बिलिंग का काम
थाना जगदीशपुरा के प्रभारी निरीक्षक बीएन सिंह ने बताया कि सेवला सराय स्थित नगला परसौती निवासी 50 वर्षीय किशोर कुमार पश्चिमपुरी के सी ब्लाक स्थित एक ड्रग फार्मा कंपनी में बिलिंग का कार्य करता था. किशोर गुरुवार की सुबह दस बजे घर से ऑफिस जाने के लिए निकला था. इसके बाद गांव मघटई पहुंचे. यहां पर एक बाइक मैकेनिक के पास बाइक खड़ी करके बाइक के बैग में मोबाइल छोड़ करके पानी की बोतल लेकर लेकर निकले तब से लापता थे.
आधार कार्ड और 400 रुपये जेब में रखे मिले
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि, शनिवार शाम तकरीबन छह बजे गांव मघटई में सरसों के खेत में एक व्यक्ति कि लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त किशोर कुमार के रूप में की. प्रारंभिक छानबीन में यह सामने आया है कि, किशोर की गला रेत कर हत्या की गई है. उसका ब्लेड से गला रेता गया है. पास में ब्लेड पड़ा मिला है. किशोर के शव के पास आधार कार्ड और 400 रुपये जेब में रखे मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः-आज वाराणसी जाएंगे CM योगी, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का करेंगे शुभारंभ
बड़े बिल पास करने से था परेशान
परिजनों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि, फार्मा कंपनी में काम की वजह से किशोर कुमार परेशान था. पिछले एक सप्ताह से बता रहा था कि उनसे बड़े-बड़े बिल पर हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं. मना करने पर भी कंपनी के अधिकारी नहीं मानते हैं. किशोर की हत्या की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. किशोर कुमार के परिवार में पत्नी सुनीता देवी, एक बेटी और दो बेटे हैं.