आगरा: जिले के नौलक्खा पंपिंग स्टेशन से 12 अक्टूबर को 18 घंटे तक पेयजल आपूर्ति बंद रहेगी. इससे तीन लाख से ज्यादा जनता पेयजल किल्लत का सामना करेगी. जल निगम इस दौरान नौलक्खा पंपिंग स्टेशन के भूमिगत जलाशय में आउटलेट पाइप का कनेक्शन करेगा. 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 13 अक्टूबर के शाम 4 बजे तक पेयजल आपूर्ति नहीं होगी.
जल निगम के गंगाजल प्रोजेक्ट मैनेजर आरके गुप्ता ने बताया कि आगरा जलापूर्ति योजना के तहत नौलक्खा में 2600 किलोलीटर क्षमता का नया भूमिगत जलाशय बनाया गया है. इस जलाशय में गंगाजल की आपूर्ति जीवनी मंडी स्थिति वाटर वर्क्स से होगी. वाटर वर्क्स की मेन राइजिंग लाइन का आउटलेट पाइप कनेक्शन किया जाना है. इसके लिए 12 अक्टूबर को 18 घंटे तक पेयजल आपूर्ति बंद रखी जाएगी.
मैन राइजिंग लाइन का आउटलेट पाइप कनेक्शन का काम 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जो 13 अक्टूबर को शाम 4 बजे तक चलेगा. इस वजह से जलाशय से संबंधित क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति नहीं होगी.
आरके गुप्ता ने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग पहले से ही पानी का स्टॉक रख लें, जिससे उन्हें पेयजल की किल्लत का सामना न करना पड़े.
यहां नहीं होगी पेयजल आपूर्ति
शहर के नौलक्खा, रकाबगंज, एमईएस, छावनी, नामनेर, ईदगाह, प्रतापपुरा के आस-पास के क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति नहीं होगी.