ETV Bharat / state

आगरा: स्थानीय लोगों ने विधायक और सांसद के लापता होने के लगाए पोस्टर - आगरा में विधायक और सांसद लापता

यूपी के आगरा में स्थानीय लोगों ने एक विधायक और एक सांसद के लापता होने के पोस्टर लगाए हैं. ये पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

विधायक और सांसद के लापता होने के लगाए पोस्टर.
विधायक और सांसद के लापता होने के लगाए पोस्टर.
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 10:59 PM IST

आगरा: ताजनगरी आगरा में एक विधायक और एक सांसद के लापता होने के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस वायरल पोस्टर में समस्त ग्रामवासी सिरोली रोड धनौली आगरा की ओर से एक अपील की जा रही है. पोस्टर में लिखा है कि जो भी सज्जन इनके बारे में जानकारी प्रदान करेगा, उन्हें उचित इनाम दिया जाएगा.

बता दें आगरा ग्रामीण विधानसभा आगरा जगनेर रोड स्थित इलाके में लोगों ने मूलभूत सुविधाएं न मिलने की वजह से प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस सड़क से हजारों लोग निकलते हैं. रोड़ किनारे विकास नगर सहित अनेक कॉलोनिया और गांव बसे हैं. बावजूद इसके यहां न तो रोड़ बनी है और न नालियां. इससे हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

इससे गुस्साए ग्रामीणों ने समाजसेवी सावित्री चाहर और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू के नेतृत्व में धरना शुरू किया था. धरने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया. धरना के दूसरे दिन एसडीएम सदर और पुलिस प्रशासन ने 3 महीने में उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया. प्रशासन के आश्वासन के बाद लोगों ने धरना समाप्त कर दिया.

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वे सालों से विकास के लिए तरस रहे हैं. चुनाव के बाद से हमने सांसद और विधायक को क्षेत्र में नहीं देखा है. इससे गुस्साए लोगों ने अपने जनप्रतिनिधियों के पोस्टर दीवारों पर लगा दिए. ये पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

आगरा: ताजनगरी आगरा में एक विधायक और एक सांसद के लापता होने के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस वायरल पोस्टर में समस्त ग्रामवासी सिरोली रोड धनौली आगरा की ओर से एक अपील की जा रही है. पोस्टर में लिखा है कि जो भी सज्जन इनके बारे में जानकारी प्रदान करेगा, उन्हें उचित इनाम दिया जाएगा.

बता दें आगरा ग्रामीण विधानसभा आगरा जगनेर रोड स्थित इलाके में लोगों ने मूलभूत सुविधाएं न मिलने की वजह से प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस सड़क से हजारों लोग निकलते हैं. रोड़ किनारे विकास नगर सहित अनेक कॉलोनिया और गांव बसे हैं. बावजूद इसके यहां न तो रोड़ बनी है और न नालियां. इससे हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

इससे गुस्साए ग्रामीणों ने समाजसेवी सावित्री चाहर और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू के नेतृत्व में धरना शुरू किया था. धरने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया. धरना के दूसरे दिन एसडीएम सदर और पुलिस प्रशासन ने 3 महीने में उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया. प्रशासन के आश्वासन के बाद लोगों ने धरना समाप्त कर दिया.

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वे सालों से विकास के लिए तरस रहे हैं. चुनाव के बाद से हमने सांसद और विधायक को क्षेत्र में नहीं देखा है. इससे गुस्साए लोगों ने अपने जनप्रतिनिधियों के पोस्टर दीवारों पर लगा दिए. ये पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.