ETV Bharat / state

आगराः इस मोहल्ले के मकान हैं बिकाऊ, डर से घर-घर लगे पोस्टर

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के ताजगंज थाना क्षेत्र में 12 से अधिक मकानों पर 'मकान बिकाऊ' के पोस्टर लगे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि दो समुदायों के बीच लगातार हो रहे झगड़ों से दहशत का माहौल है. इस भय को दूर करने के लिए परिवार पलायन को मजबूर हैं.

author img

By

Published : Dec 30, 2019, 6:02 PM IST

etv bharat
12 से अधिक मकानों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर.

आगराः जिले के थाना ताजगंज क्षेत्र के तेलीपाड़ा में दो समुदाय के बीच विवाद हो गया था. इसमें एक समुदाय के युवक की मौत हो गई थी. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दूसरा समुदाय उन पर लगातार समझौते का दबाव बना रहा है. वे डर और दहशत से समझौता कराना चाहते हैं. इसके चलते तेलीपाड़ा में 12 से अधिक घरों में मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार झगड़े होने के कारण वह दूसरी जगह पलायन को मजबूर हैं.

12 से अधिक मकानों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर.

ये है पूरा मामला

28 सितंबर की रात हसीन की दुकान पर पारस कोल्ड ड्रिंक लेने गया. हसीन ने रुपये लेने के बाद भी कोल्ड ड्रिंक नहीं दी. इसके बाद दोनों में विवाद हो गया. विवाद में दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू कर दिया.

इस पथराव में घायल पप्पू राठौर की 1 सप्ताह बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. पारस के चाचा ने 23 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा और बाकी पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है.

निरंजन और मृतक के परिजनों का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग लगातार समझौते का दबाव बना रहे हैं. राजीनामा नहीं करने पर मकान खाली कराने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.

झगड़े से पलायन को मजबूर पड़ोसी
दो समुदायों के बीच लगातार हो रहे झगड़े के कारण के तेलीपाड़ा के लोग दूसरी जगह पलायन करने को मजबूर हैं. 12 से अधिक घरों में मकान बिकाऊ के पोस्टर लगने की जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई है. इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत के बाद मकान से बिकाऊ के पोस्टर हटा दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक युवक गंभीर

कुछ घरों पर पोस्टर लगे होने की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां भेजी गई थी. जिनके घरों पर पोस्टर लगे थे. उनका कहना है कि यह पोस्टर उन्हीं के पड़ोसी एक व्यक्ति ने लगाए हैं. हालांकि पुलिस ने पीड़ित पक्ष को आश्वासन दिया है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
-प्रभाकांत अवस्थी, एडीएम सिटी

आगराः जिले के थाना ताजगंज क्षेत्र के तेलीपाड़ा में दो समुदाय के बीच विवाद हो गया था. इसमें एक समुदाय के युवक की मौत हो गई थी. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दूसरा समुदाय उन पर लगातार समझौते का दबाव बना रहा है. वे डर और दहशत से समझौता कराना चाहते हैं. इसके चलते तेलीपाड़ा में 12 से अधिक घरों में मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार झगड़े होने के कारण वह दूसरी जगह पलायन को मजबूर हैं.

12 से अधिक मकानों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर.

ये है पूरा मामला

28 सितंबर की रात हसीन की दुकान पर पारस कोल्ड ड्रिंक लेने गया. हसीन ने रुपये लेने के बाद भी कोल्ड ड्रिंक नहीं दी. इसके बाद दोनों में विवाद हो गया. विवाद में दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू कर दिया.

इस पथराव में घायल पप्पू राठौर की 1 सप्ताह बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. पारस के चाचा ने 23 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा और बाकी पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है.

निरंजन और मृतक के परिजनों का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग लगातार समझौते का दबाव बना रहे हैं. राजीनामा नहीं करने पर मकान खाली कराने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.

झगड़े से पलायन को मजबूर पड़ोसी
दो समुदायों के बीच लगातार हो रहे झगड़े के कारण के तेलीपाड़ा के लोग दूसरी जगह पलायन करने को मजबूर हैं. 12 से अधिक घरों में मकान बिकाऊ के पोस्टर लगने की जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई है. इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत के बाद मकान से बिकाऊ के पोस्टर हटा दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक युवक गंभीर

कुछ घरों पर पोस्टर लगे होने की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां भेजी गई थी. जिनके घरों पर पोस्टर लगे थे. उनका कहना है कि यह पोस्टर उन्हीं के पड़ोसी एक व्यक्ति ने लगाए हैं. हालांकि पुलिस ने पीड़ित पक्ष को आश्वासन दिया है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
-प्रभाकांत अवस्थी, एडीएम सिटी

Intro:आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र के तेलीपाड़ा में लगभग एक दर्जन से अधिक घरों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए गए हैं।लोगों का कहना है कि यहां लगातार झगड़े होते हैं और दूसरा पक्ष उन्हें लगातार धमकी दे रहा है।सूचना फैलते ही आनन फानन में स्थानीय प्रशासन ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया है।


Body:पोस्टर लगाने के पीछे कारण बताया जा रहा है की इस इलाके में 3 महीने पहले दो समुदाय के बीच हुए संघर्ष में एक युवक की मौत हो गयी थी।पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दूसरा पक्ष लगातार समझौते का दबाव बना रहा है और उन्हें डराया जा रहा है।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की और इसके बाद लोगों ने पोस्टर हटा दिए मगर तब तक यह पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल हो गए।


दरसल 28 सितंबर की रात हसीन की दुकान से वहीं रहने वाला पारस कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेने गया था।हसीन द्वारा रुपए लेने के बाद सामान न देने पर दोनों में विवाद हो गया और दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और उसी  बीच पथराव हो गया।दूसरे समुदाय द्वारा किए गए पथराव में घायल तेलीपाड़ा निवासी पप्पू राठौर की 1 सप्ताह बाद इलाज के दौरान मौत हो गई । पारस के चाचा ने 23 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा कराया मगर पुलिस ने सिर्फ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज कर मामले में ढील बरतनी शुरू कर दी। निरंजन और मृतक के परिजनों का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग लगातार समझौते का दबाव बना रहे हैं और राजीनामा नहीं करने पर मकान खाली कराने की धमकी दे रहे हैं और उधर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।तेलीपाडा के घरों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगने की जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों समुदायों के लोगों से बात की और उसके बाद मकान बिकाऊ के पोस्टर हटा दिए गए मगर पोस्टर मकानों पर लगे होने के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।फिलहाल इस पूरे मामले में एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी का कहना है कि कुछ घरों पर पोस्टर लगे होने की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां भेजी गई थी जिनके घरों पर यह पोस्टर लगे थे।उनका कहना है कि यह पोस्टर उन्हीं के पड़ोसी एक व्यक्ति ने लगाये है हालांकि पीड़ित पक्ष को पुलिस के द्वारा आश्वासन दिया गया है जो मुकदमा लिखा गया है उस पर पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

बाईट महावीर राठौर मकान स्वामी

बाइट -मीनाक्षी स्थानीय निवासी


बाइट....  प्रभाकांत अवस्थी ए डी एम सिटी आगरा ( ऑफिस में कोट पहने हुए )Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.