आगरा: लॉक डाउन के चलते लोगों को राशन लेने में कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. जिले के शमसाबाद व फतेहाबाद ब्लॉक में बुधवार को राशन लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके कारण राशन डीलरों की दुकान पर लाभार्थियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई. हालांकि यहां केंद्र सरकार के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा रही है.
बुधवार को जिले के शमसाबाद और फतेहाबाद ब्लॉक में सुबह से ही लाभार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. राशन वितरण के दौरान व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए दुकानों के बाहर एक से 2-2 मीटर की दूरी पर गोल घेरा बनाया गया. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. साथ ही केंद्र सरकार की गाइडलाइन का भी सही से पालन हो सके. राशन लेने के लिए कई जगह कई किलोमीटर तक लंबी लाइनें लग गई.
राशन डीलर का कहना है कि इस मुश्किल समय में कर्मचारी अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित हैैं. ऐसे में लोगों से भी उम्मीद है कि वे भी शारीरिक दूरी और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें. हालांकि सभी लोग उचित दूरी बनाए रखे हुए हैं और नियमों का पालन कर रहे हैं.