आगरा : चंबल नदी के केंजर घाट पर रोजाना नदी के आर-पार जाने के लिए लोग जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं. मोटरसाइकिल की ट्यूब के सहारे ग्रामीण नदी के आर-पार आते-जाते हैं. इस दौरान ग्रामीणों पर मगरमच्छों के हमले का खतरा भी रहता है.
दरअसल, आगरा जिले की बाह और पिनाहट तहसील के बीच से चंबल नदी बहती है. नदी के किनारे से रोजाना सैकड़ों लोग मध्य प्रदेश जाते हैं और मध्य प्रदेश के लोग यहां आते हैं. नदी पर पुल न होने के कारण लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी को पार करते हैं. कई बार नदी पर पुल बनाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर होने के कारण यह मांग शासन और प्रशासन के कानों तक नहीं पहुंच पाती है.
राहगीरों के नदी पार करने का तरीका भी जोखिम भरा है. ऐसे ही नदी पार करते हुए एक परिवार का वीडियो वायरल हुआ है, जो मात्र एक ट्यूब के सहारे मोटरसाइकिल समेत नदी पार कर रहा है. आपको बता दें कि चंबल नदी में मगरमच्छ, डॉल्फिन समेत तमाम जलीय जीव है, जो कभी भी लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं और साथ ही साथ एक ट्यूब के सहारे लोगों का नदी पार करना कभी भी बड़े हादसे को दावत दे सकता है. वहीं जब ट्यूब के सहारे नदी पार करने वाले परिवार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 20 वर्षों से सरकार से पुल की मांग की जा रही है, लेकिन न तो इस पर शासन ने ध्यान दिया और न ही प्रशासन ने. मजबूरन हम लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं.