आगराः पीएम मोदी ने भारत की जनता से अपील की है कि सभी लोग कोरोना से लड़ने के लिए 5 अप्रैल को दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर समर्थन दें.
इसका असर आगरा के बाजारों में शनिवार को देखने को मिला लोग लॉकडाउन के बावजूद घर से निकलकर मिट्टी के दिए खरीदने निकले, जबकि पीएम ने घरों से नहीं निकलने की अपील की है.
5 अप्रैल को दीपक जलाने की अपील
लॉकडाउन से पहले पीएम मोदी ने देश की जनता से जनता कर्फ्यू की अपील की थी. जनता कर्फ्यू को दुनिया ने सराहा था. वहीं पीएम मोदी ने जनता से लगातार चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मियों और मीडिया कर्मियों का हौसला बढ़ाने की अपील कर रहे हैं.
अब पीएम मोदी ने देश की जनता को एकजुट रखने के लिए 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की लाइट बंद करके घर के बाहर दीपक या मोमबत्ती या टॉर्च या फिर मोबाइल की लाइट जलाने की अपील की है, जिसके चलते ही दीपक की बिक्री बढ़ गई.
बच्ची दीक्षा मिश्रा ने बताया कि, पीएम मोदी ने कहा है कि घर में दीपक जलाएं. इसलिए हम दीपक खरीदने आए हैं और इन्हें कल रात को 9 बजे घर के बाहर जलाएंगे. दीपक जलाने से कोरोना वायरस खत्म होगा.
वृद्ध महिला ने बताया कि पीएम ने कहा है तो अच्छा ही होगा. इसलिए मैं भी दीपक खरीदने आई हूं. रविवार रात 9 बजे घर के बाहर दीपक जलाऊंगी. सब कुछ अच्छा होगा. देश बचाने के लिए पीएम ने उनसे कहा इसलिए दीपक जलाउंगी.
दीपक जलाने का ज्योतिषाचार्यों ने दिया समर्थन
पीएम मोदी ने लॉकडाउन में लगातार देशवासियों से संवाद करके हौसला बढ़ा रहे हैं. देश एकजुट रखने के लिए पीएम मोदी ने प्रकाश पर्व मनाने की अपील की है.
रविवार रात को घी का दीपक जलाने की अपील की है. वहीं दीपक जलाने की बात का कई ज्योतिषविदों ने समर्थन किया है. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि दीपक इस कोरोना रूपी अंधकार से हम सभी को अवश्य बाहर निकलेगा.