आगरा: यूपी का आगरा जिला इस समय कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. अब तक 295 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े के साथ आगरा प्रदेश में कोवि़ड 19 का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है. बावजूद इसके यहां जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधां नाकाफी नजर आ रही है.
लॉकडाउन में लोगों को नहीं मिल रहा इलाज
आगरा के फतेहबाद कस्बे से एक परिवार ठेले पर एक महिला को लेकर 40 किलोमीटर दूर अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन उस महिला को वहां इलाज नहीं मिला. जिसके बाद महिला के परिजन उसे उसी हालत में तड़पते हुए वापस घर लेकर लौट आये.
क्वारंटीन सेंटर में हंगामा
मलपुरा थाना क्षेत्र के इटौरा स्थित राजा एसपी सिंह डिग्री कालेज में बने क्वारंटीन सेंटर में रखे गये पारस अस्पताल के 30 लोगों का स्टाफ भूख हड़ताल पर बैठ गया है. इसके साथ ही बरौली अहीर में बने क्वारंटीन सेंटर में रखे गये एसआर अस्पताल के एक कर्मचारी ने वीडियो वायरल कर मदद मांगी.
इसके साथ ही जिले में एक सब्जी वाले और चोर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा पैदा हो गया है. जिसके बाद प्रशासन ने बिना किसी तैयारी के अब दूध-सब्जी की सप्लाई को रोक दिया है. जिसकी वजह से आम आदमी दूध और सब्जी की किल्लत से जूझ रहा है.
ऐसे हालातों को देखते हुए आगरा के भदावर राज घराने के वारिसर और पूर्व मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने आज मुख्यमंत्री के ओएसडी और स्वास्थ्य मंत्री से फोन पर बातचीत की है. राजा अरिदमन सिंह का कहना है कि शहर के हालात अब खराब हो रहे हैं जिसके बारे में उन्होंने सरकार को अवगत करा दिया है और सरकार की तरफ से उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.