ETV Bharat / state

आगरा: नहीं आई एंबुलेंस तो ठेले से पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा पति

उत्तर प्रदेश के आगरा में 108 एंबुलेंस सेवा न मिलने पर मरीज को ठेले से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. एसएन मेडिकल कॉलेज में स्ट्रेचर न मिलने पर मरीज को गोद मे लेकर आठ मंजिल चढ़कर जाना पड़ा.

ठेले से अस्पताल पहुंचा मरीज.
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 9:10 PM IST

आगराः सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में रविवार को एक बार फिर इंसानियत लचर चिकित्सा सेवा की भेंट चढ़ गई. ताजा मामला शाहगंज के आजमपाड़ा का है, जहां रिजवाना को उसका पति इलाज के लिए ठेल पर लेकर अस्पताल आया. यहां भी स्ट्रेचर न मिलने पर उसे पत्नी को गोद मे लेकर आठ मंजिल चढ़कर जाना पड़ा. मामले संज्ञान में आने पर भी आला अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

ठेले से अस्पताल पहुंचा मरीज.

रिजवाना के पति का कहना है तेज बुखार और दर्द की शिकायत पर पत्नी को अस्पताल लेकर आया हूं. यहां तक आने के लिए न तो एम्बुलेंस मिली और न ही अस्पताल के अंदर जाने के लिए स्ट्रेचर मिला. बीते कई दिनों में सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनकी जांच अभी चल ही रही है. बता दें कि बीते 24 जून को स्ट्रेचर न मिलने पर तीमारदार को अपने मरीज को स्कूटर पर बांधकर ले जाना पड़ा.

29 जून को बरहन से आए मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिला. उसे तीमारदार कंधे पर रखकर ले गया. 13 जुलाई को दीपमाला नामक महिला अपने बीमार बच्चे को गोद में लिए हुए थी और पति कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर रखकर ले गया. 24 जुलाई को कागारौल के राकेश अपने कैंसर रोगी पिता को स्ट्रेचर पर लादकर बच्चों से धक्का लगवाते ले गए.

आगराः सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में रविवार को एक बार फिर इंसानियत लचर चिकित्सा सेवा की भेंट चढ़ गई. ताजा मामला शाहगंज के आजमपाड़ा का है, जहां रिजवाना को उसका पति इलाज के लिए ठेल पर लेकर अस्पताल आया. यहां भी स्ट्रेचर न मिलने पर उसे पत्नी को गोद मे लेकर आठ मंजिल चढ़कर जाना पड़ा. मामले संज्ञान में आने पर भी आला अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

ठेले से अस्पताल पहुंचा मरीज.

रिजवाना के पति का कहना है तेज बुखार और दर्द की शिकायत पर पत्नी को अस्पताल लेकर आया हूं. यहां तक आने के लिए न तो एम्बुलेंस मिली और न ही अस्पताल के अंदर जाने के लिए स्ट्रेचर मिला. बीते कई दिनों में सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनकी जांच अभी चल ही रही है. बता दें कि बीते 24 जून को स्ट्रेचर न मिलने पर तीमारदार को अपने मरीज को स्कूटर पर बांधकर ले जाना पड़ा.

29 जून को बरहन से आए मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिला. उसे तीमारदार कंधे पर रखकर ले गया. 13 जुलाई को दीपमाला नामक महिला अपने बीमार बच्चे को गोद में लिए हुए थी और पति कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर रखकर ले गया. 24 जुलाई को कागारौल के राकेश अपने कैंसर रोगी पिता को स्ट्रेचर पर लादकर बच्चों से धक्का लगवाते ले गए.

Intro:आगरा।ताजनगरी आगरा के सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज में आज एक बार फिर इंसानियत लचर चिकित्सा सेवा की भेंट चढ़ गई।यहां एक युवक को अपनी पत्नी को एम्बुलेंस न मिलने पर न सिर्फ ठेल पर लादकर लाना पड़ा बल्कि उसे एडमिट कराने के लिए पत्नी को आठ मंजिल तक गोद मे ले जाना पड़ा है।मामले में आलाधिकारी कुछ बोलने से कतरा रहे हैं और घटना कक़्क़ वीडियो वायरल हो रहा है।

Body:बता दे कि एसएन मेडिकल कालेज में आये दिन कोई न कोई घटना सामने आ रही है।24 जून को स्ट्रेचर न मिलने पर तीमारदार को अपने मरीज को स्कूटर पर बांधकर ले जाना पड़ा,इसके बाद
29 जून को बरहन की मरीज ललिता को स्ट्रेचर नहीं मिला और तीमारदार उसे कंधे पर रखकर ले गया।इस माह 13 जुलाई को दीपमाला नामक महिला अपने बीमार बच्चे को गोद में लिए हुए थी और ऑक्सीजन सिलेंडर पति कंधे पर रखकर ले गया।24: जुलाई को कागारौल के राकेश अपने कैंसर रोगी पिता को स्ट्रेचर पर लादकर बच्चों से धक्का लगवाते ले गए।इन मामलों की अभी जांच चल ही रही है कि आज यहां शाहगंज के आजमपाड़ा निवासी रिजवाना को उसका पति ठेल पर लेकर आया और यहां भी स्ट्रेचर न मिलने पर उसे पत्नी को गोद मे लेकर आठ मंजिल चढ़ कर जाना पड़ा।मामले का वीडियो वायरल होने के बाद अब अधिकारी बोलने से कतरा रहे हैं और फोन पर जांच की बात कह रहे हैं।


पीटीसी अविनाश जायसवाल

बाईट रिजवाना का पतिConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.