आगरा: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर हमसफर ट्रेन में गंदगी से परेशान यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. यात्रियों का कहना है कि उन्होंने पीएम और रेलमंत्री तक को ट्वीट कर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, फिर भी सफाई नहीं हुई. इसी कारण यात्रियों ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर नारेबाजी कर हंगामा किया.
हमसफर एक्सप्रेस में गंदगी से परेशान यात्रियों ने किया जमकर हंगामा. जैसे ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना करने का प्रयास किया गया, यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दिया. नांदेड़ से चलकर अमृतसर जाने वाली एसी हमसफर एक्सप्रेस के यात्री ट्रेन में गंदगी से परेशान थे.
ट्रेन में गंदगी से परेशान यात्रियों ने किया हंगामायात्रियों ने बताया कि जिस समय ट्रेन नांदेड़ से चली थी, तभी यात्री गंदगी की शिकायत कर रहे थे. सबसे पहले यात्रियों ने ट्रेन में मौजूद स्टाफ से इसकी शिकायत की. इसके बाद जिस स्टेशन पर ट्रेन रुकती थी, उस स्टेशन पर भी शिकायत की जाती रही, लेकिन अगले स्टेशन पर व्यवस्था करने की बात कह कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया जाता था.यात्रियों का कहना हे कि उन्होंने ट्विटर के माध्यम से रेल मंत्री, गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से भी ट्रेन में गंदगी होने की शिकायत की थी, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं हो पाई. ट्रेन के टॉयलेट चोक थे. ट्रेन के अंदर लगे डस्टबिन पूरी तरीके से भरे हुए थे और कचरा इधर-उधर फैला हुआ था. साथ ही पानी की समस्या भी ट्रेन में थी.
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मचारियों को ट्रेन के अंदर लगाया गया और बोगियों की सफाई की गई. इसके बाद ही यात्रियों ने आगरा कैंट से ट्रेन को चलने दिया.