ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी खड़े करने वालों की खैर नहीं - आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे

यूपी के आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हो रहे हादसों को लेकर राज्य सरकार परिवहन विभाग ने एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी को जहां-तहां खड़े होने वाले वाहनों को लेकर जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए हैं. एक्सप्रेस-वे पर हो रहे हादसों की वजह जहां-तहां खड़े होने वाले वाहनों को माना है.

यमुना एक्सप्रेस वे
यमुना एक्सप्रेस वे
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 5:50 PM IST

आगराः यमुना एक्सप्रेस-वे पर अब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तरह वाहन खड़े करने पर चालान किया जाएगा. यमुना एक्सप्रेस-वे पर लगातार हो रहे हादसों के बाद परिवहन विभाग ने यह कदम उठाया है. हाल में इसको लेकर लखनऊ में यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी अधिकारी और परिवहन विभाग के अधिकारियों की मीटिंग हुई थी. मीटिंग में यह तय हुआ कि, यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी तमाम लोग जहां-तहां गाड़ियां खड़ी कर देते हैं. जिससे हादसे हो सकते हैं या हादसे हो रहे हैं. यह कदम हाल ही में यमुना एक्सप्रेस-वे पर कंटेनर में कार घुसने और जिंदा जले कार सवारों की घटना के बाद उठाया गया है. परिवहन विभाग को अब यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी जहां-तहां गाड़ियां खड़े करने वाले चालकों की वाहन नंबर सहित फोटो और सूची दे रहा है. इसके साथ ही लेन जंप करने वाले चालकों की सूची भी वाहन के नंबर और फोटो के साथ परिवहन विभाग को मिल रही है. जिसके आधार पर चालान किया जा रहा है.

एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी को दिए निर्देश.

राज्य सरकार परिवहन विभाग ने दिए निर्देश
बता दें कि यमुना एक्सप्रेस-वे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लगातार हादसे हो रहे हैं. जिनमें लोगों की जान जाने के साथ ही तमाम लोग स्थाई रूप से दिव्यांग भी हो रहे हैं. दोनों ही एक्सप्रेस-वे पर हो रहे हादसों की वजह जहां-तहां खड़े होने वाले वाहन हैं. इसको लेकर राज्य सरकार बेहद सख्त है. हादसों को रोकने के लिए राज्य सरकार ने परिवहन विभाग और दोनों ही एक्सप्रेस-वे की अथॉरिटी को निर्देश दिए हैं कि रणनीति बनाकर के हादसों को रोका जाए. लापरवाह चालकों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और जुर्माना भी वसूला जाए.

फोटो के आधार पर चालान की कार्रवाई
आरटीओ प्रवर्तन आगरा अनिल कुमार का कहना है कि हादसों की वजह पर मंथन करने के बाद शासन स्तर पर एक बैठक हुई. जिसमें परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ ही यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी के अधिकारी शामिल थे. इस मीटिंग के बाद दिशा-निर्देश दिए गए हैं. अब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तरह ही यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी जहां-तहां वाहन खड़े करने वाले चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाए. उनसे जुर्माना वसूला जाए. इसको लेकर लगातार यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी की ओर से ऐसे लापरवाह वाहन चालकों के फोटो परिवहन विभाग को मिल रहे हैं.

डग्गामार वाहनों के खिलाफ चल रहा अभियान
आरटीओ प्रवर्तन आगरा अनिल कुमार का कहना है कि शासन से मिले निर्देश के बाद परिवहन विभाग की ओर से डग्गामार वाहनों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है. तमाम डग्गामार वाहन यमुना एक्सप्रेस-वे पर दौड़ते हैं. इन पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से मथुरा के मांट टोल प्लाजा पर विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. जहां परिवहन विभाग की टीमें राउंड द क्लॉक 24 घंटे चेकिंग कर रही हैं.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक साल में हुए 4231 चालान
आरटीओ प्रवर्तन अनिल कुमार का कहना है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जनवरी 2020 से फरवरी 2021 तक नो पार्किंग में वाहन खड़ा करना या लेन चेंज करने वाले चालकों के खिलाफ 4231 चालान हुए हैं. शासन से मिले निर्देश के बाद तीन मार्च से यमुना एक्सप्रेस वे पर चालान की कार्रवाई शुरू की गई है. यमुना एक्सप्रेस अथॉरिटी के उपलब्ध कराए गए फोटो के आधार पर करीब 300 चालान किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः यमुना एक्सप्रेस वे पर बस पलटी, 14 यात्री घायल

यमुना एक्सप्रेस-वे पर नो पार्किंग में वाहन खड़े करने पर वैसे तो 500 रुपये का चालान होता है. मगर, यातायात के अन्य दूसरे नियमों की अनदेखी भी इसमें जुड़ती है. दूसरे यातायात नियम का पालान नहीं होने पर उसका भी जुर्माना वसूला जाता है. इससे ही जुर्माना दोगुना से अधिक वसूला जा रहा है.

आगराः यमुना एक्सप्रेस-वे पर अब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तरह वाहन खड़े करने पर चालान किया जाएगा. यमुना एक्सप्रेस-वे पर लगातार हो रहे हादसों के बाद परिवहन विभाग ने यह कदम उठाया है. हाल में इसको लेकर लखनऊ में यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी अधिकारी और परिवहन विभाग के अधिकारियों की मीटिंग हुई थी. मीटिंग में यह तय हुआ कि, यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी तमाम लोग जहां-तहां गाड़ियां खड़ी कर देते हैं. जिससे हादसे हो सकते हैं या हादसे हो रहे हैं. यह कदम हाल ही में यमुना एक्सप्रेस-वे पर कंटेनर में कार घुसने और जिंदा जले कार सवारों की घटना के बाद उठाया गया है. परिवहन विभाग को अब यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी जहां-तहां गाड़ियां खड़े करने वाले चालकों की वाहन नंबर सहित फोटो और सूची दे रहा है. इसके साथ ही लेन जंप करने वाले चालकों की सूची भी वाहन के नंबर और फोटो के साथ परिवहन विभाग को मिल रही है. जिसके आधार पर चालान किया जा रहा है.

एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी को दिए निर्देश.

राज्य सरकार परिवहन विभाग ने दिए निर्देश
बता दें कि यमुना एक्सप्रेस-वे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लगातार हादसे हो रहे हैं. जिनमें लोगों की जान जाने के साथ ही तमाम लोग स्थाई रूप से दिव्यांग भी हो रहे हैं. दोनों ही एक्सप्रेस-वे पर हो रहे हादसों की वजह जहां-तहां खड़े होने वाले वाहन हैं. इसको लेकर राज्य सरकार बेहद सख्त है. हादसों को रोकने के लिए राज्य सरकार ने परिवहन विभाग और दोनों ही एक्सप्रेस-वे की अथॉरिटी को निर्देश दिए हैं कि रणनीति बनाकर के हादसों को रोका जाए. लापरवाह चालकों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और जुर्माना भी वसूला जाए.

फोटो के आधार पर चालान की कार्रवाई
आरटीओ प्रवर्तन आगरा अनिल कुमार का कहना है कि हादसों की वजह पर मंथन करने के बाद शासन स्तर पर एक बैठक हुई. जिसमें परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ ही यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी के अधिकारी शामिल थे. इस मीटिंग के बाद दिशा-निर्देश दिए गए हैं. अब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तरह ही यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी जहां-तहां वाहन खड़े करने वाले चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाए. उनसे जुर्माना वसूला जाए. इसको लेकर लगातार यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी की ओर से ऐसे लापरवाह वाहन चालकों के फोटो परिवहन विभाग को मिल रहे हैं.

डग्गामार वाहनों के खिलाफ चल रहा अभियान
आरटीओ प्रवर्तन आगरा अनिल कुमार का कहना है कि शासन से मिले निर्देश के बाद परिवहन विभाग की ओर से डग्गामार वाहनों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है. तमाम डग्गामार वाहन यमुना एक्सप्रेस-वे पर दौड़ते हैं. इन पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से मथुरा के मांट टोल प्लाजा पर विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. जहां परिवहन विभाग की टीमें राउंड द क्लॉक 24 घंटे चेकिंग कर रही हैं.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक साल में हुए 4231 चालान
आरटीओ प्रवर्तन अनिल कुमार का कहना है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जनवरी 2020 से फरवरी 2021 तक नो पार्किंग में वाहन खड़ा करना या लेन चेंज करने वाले चालकों के खिलाफ 4231 चालान हुए हैं. शासन से मिले निर्देश के बाद तीन मार्च से यमुना एक्सप्रेस वे पर चालान की कार्रवाई शुरू की गई है. यमुना एक्सप्रेस अथॉरिटी के उपलब्ध कराए गए फोटो के आधार पर करीब 300 चालान किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः यमुना एक्सप्रेस वे पर बस पलटी, 14 यात्री घायल

यमुना एक्सप्रेस-वे पर नो पार्किंग में वाहन खड़े करने पर वैसे तो 500 रुपये का चालान होता है. मगर, यातायात के अन्य दूसरे नियमों की अनदेखी भी इसमें जुड़ती है. दूसरे यातायात नियम का पालान नहीं होने पर उसका भी जुर्माना वसूला जाता है. इससे ही जुर्माना दोगुना से अधिक वसूला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.