आगरा: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से मंगलवार सुबह विश्व धरोहर सप्ताह का शुभारंभ हुआ. सभी स्मारकों में टूरिस्टों का प्रवेश नि:शुल्क रहा. विश्व धरोहर सप्ताह में कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. टूरिस्टों के स्वागत और सुविधा पर भी जोर दिया जा रहा है.
मंगलवार सुबह सिकंदरा स्थित अकबर टॉम्ब में चित्रकला प्रतियोगिता और प्रदर्शनी लगाई गई. जिसका उद्घाटन आगरा कमिश्नर अनिल कुमार ने किया. स्कूलों से आए बच्चों ने कागजों पर अपनी तूलिका उकेरी. इस अवसर पर एएसआई के साथ ही जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
विश्व धरोहर सप्ताह 19 नवंबर से 25 नवंबर तक चलता है. इसको लेकर सभी धरोहरों पर विशेष कार्यक्रम होंगे. इसकी रूपरेखा एएसआई की ओर से बनाई गई है. आगरा के सभी स्मारकों पर अलग-अलग दिन विशेष कार्यक्रम होगा. छात्रा शिवानी ने बताया कि 'मैंने पेंटिंग में सेव ट्री को दिखाया है. इसके जरिए मैं यह दिखाना चाहती हूं कि हमें पेड़ नहीं काटने चाहिए. पेड़ काटने से इंसान को तो परेशानी होती है. पक्षियों को ज्यादा परेशानी होती है. मेरी पेंटिंग में यह भी दिखाया गया है कि पेड़ काटने से किस तरह से पक्षियों को दिक्कतें आती हैं. चिड़िया कैसे अपने बच्चों का ख्याल रखती है. इसलिए मेरा यही कहना है कि हमें पेड़ लगाने चाहिए न कि काटने चाहिए.'
यह भी पढ़ें- रानी लक्ष्मीबाई जयंती: झांसी के इस मंदिर में हुआ था छबीली मनु का गंगाधर राव से विवाह
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि विश्व धरोहर सप्ताह में एक हफ्ते तक अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं. इसकी एक विशेष रूप का रूपरेखा बनाई गई. आज चित्रकला प्रतियोगिता हुई है. चित्रकला प्रदर्शनी भी हुई है. विभाग के कर्मचारियों के स्वास्थ्य के लिए आगरा किला में शिविर लगाया जाएगा. इसके साथ तमाम अन्य मोनुमेंट्स पर अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी की कैबिनेट बैठक खत्म, लिए गए कई अहम फैसले
आगरा कमिश्नर अनिल कुमार ने बताया कि अकबर टॉम्ब में आज विश्व धरोहर दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता हुई है. जिसमें तीन विद्यालयों के स्टूडेंट ने प्रतिभाग किया है. इसमें पर्यावरण से लेकर के स्मारकों पर भी अपने चित्र बनाए हैं. इसके जरिए विश्व धरोहरों को सहेजने का स्टूडेंट ने संदेश दिया है.
यह होंगे कार्यक्रम
- 19 नवंबर को सिकंदरा स्थित अकबर टॉम्ब में चित्रकला प्रतियोगिता और चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
- 20 नवंबर को मेहताब बाग में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.
- 21 नवंबर को ताजमहल में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.
- 22 नवंबर को आगरा किला में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा.
- 23 नवंबर को फतेहपुर सीकरी में भाषण प्रतियोगिता होगी.
- 24 नवंबर को सिकंदरा स्थित मरियम टॉम्ब में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.
- 25 नवंबर को एत्मादद्दौला में निबंध प्रतियोगिता होगी.
विश्व धरोहर सप्ताह का आगरा कमिश्नर अनिल कुमार ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर सिकंदरा में स्कूल के विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया.