आगरा: सरकार अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर नकेल कसने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही, लेकिन वाहन मालिक ट्रकों को ओवरलोड भरकर चला रहे हैं. जिससे सड़कें तो समय से पहले गड्डों में तब्दील हो जाती हैं. साथ ही हादसे का अंदेशा भी बना रहता है. शनिवार रात्रि को खेरागढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध खनन कार्य के परिवहन में लगे चार ट्रक को पकड़ लिया और कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया.
जनपद में चोरी, लूट, हत्या, डकैती, अवैद्य खनन, नशीले पदार्थ आदि की अवैध बिक्री एवं आपराधिक घटनाओं पर पूर्णत: अंकुश लगाने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसे लेकर शनिवार रात्रि खेरागढ़ पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान प्रभारी निरीक्षक हंसराज भदौरिया ने राजस्थान की ओर से आ रहे चार ट्रकों को चेकिंग के लिए रोक लिया.
चारों ट्रकों में ओवरलोड पत्थर और गिट्टी से भरे हुए थे. पुलिस ने चारों ट्रकों को ओवरलोड में सीज कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए आरटीओ, खनन विभाग, सेल्स टैक्स और वन विभाग को रिपोर्ट भेजी. थाना प्रभारी निरीक्षक खेरागढ़ हंसराज भदौरिया ने बताया कि ये चारों वाहन राजस्थान के धौलपुर की ओर से यूपी की सीमा में होकर अन्य स्थानों पर जा रहे थे. पुलिस ने चारों वाहनों को माल सहित पकड़ लिया और आगे की कार्रवाई के लिए संबधित विभागों को रिपोर्ट भेजी. साथ ही उच्चाधिकारियों के आदेश पर अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.