ETV Bharat / state

ब्लैक फंगस के 40 मरीज भर्ती, 18 का ऑपरेशन

author img

By

Published : May 29, 2021, 6:08 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में ब्लैक फंगस के तमाम मामले सामने आए हैं. कई मरीजों का आपरेशन किया जा चुका है.

आगरा
आगरा

आगराः जनपद में प्रतिदिन ब्लैक फंगस के नए मामले देखने को मिल रहे हैं. अब तक आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के 18 मरीजों का ऑपरेशन हो चुका है. ईएनटी( नाक, कान, गला) रोग विशेषज्ञ व नोडल अधिकारी डॉ. अखिल प्रताप ने बताया कि उनके विभाग में ब्लैक फंगस (नाक ,कान, गला) के 40 अलग-अलग तरह के मरीज आए हैं, जिनमें से उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर 18 मरीजों का ऑपरेशन किया है.

अधिकतर मरीजों का करना पड़ रहा है ऑपरेशन
नोडल अधिकारी डॉ. अखिल प्रताप ने बताया कि एसएन मेडिकल में ब्लैक फंगस के 40 मरीज आ चुके हैं. इनमें से 18 मरीजों का ऑपरेशन किया गया है. अधिकांश ब्लैक फंगस के मामलों में उन्हें ऑपरेशन कर के मरीज की जान बचानी पड़ रही है. इसके अलावा कोई विकल्प नहीं बच रहा.

शुरुआती लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से लें सलाह
डॉ. अखिल प्रताप ने बताया कि यदि मरीज में ब्लैक फंगस के शुरुआती लक्षण दिखने लगें तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और डॉक्टर की देखरेख में इलाज शुरू करवा दें. देर होने पर ब्लैक फंगस जिस जगह फैला है, उस हिस्से का ऑपरेशन करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ेंः अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 21 की मौत, 5 अधिकारी निलंबित

इन डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन किया
डॉ. सलोनी, डॉ. कृष्णा, डॉ. अखिल प्रताप, डॉ. रजनीश, डॉ. रामजीत, डॉ. सतेंद्र.

आगराः जनपद में प्रतिदिन ब्लैक फंगस के नए मामले देखने को मिल रहे हैं. अब तक आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के 18 मरीजों का ऑपरेशन हो चुका है. ईएनटी( नाक, कान, गला) रोग विशेषज्ञ व नोडल अधिकारी डॉ. अखिल प्रताप ने बताया कि उनके विभाग में ब्लैक फंगस (नाक ,कान, गला) के 40 अलग-अलग तरह के मरीज आए हैं, जिनमें से उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर 18 मरीजों का ऑपरेशन किया है.

अधिकतर मरीजों का करना पड़ रहा है ऑपरेशन
नोडल अधिकारी डॉ. अखिल प्रताप ने बताया कि एसएन मेडिकल में ब्लैक फंगस के 40 मरीज आ चुके हैं. इनमें से 18 मरीजों का ऑपरेशन किया गया है. अधिकांश ब्लैक फंगस के मामलों में उन्हें ऑपरेशन कर के मरीज की जान बचानी पड़ रही है. इसके अलावा कोई विकल्प नहीं बच रहा.

शुरुआती लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से लें सलाह
डॉ. अखिल प्रताप ने बताया कि यदि मरीज में ब्लैक फंगस के शुरुआती लक्षण दिखने लगें तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और डॉक्टर की देखरेख में इलाज शुरू करवा दें. देर होने पर ब्लैक फंगस जिस जगह फैला है, उस हिस्से का ऑपरेशन करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ेंः अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 21 की मौत, 5 अधिकारी निलंबित

इन डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन किया
डॉ. सलोनी, डॉ. कृष्णा, डॉ. अखिल प्रताप, डॉ. रजनीश, डॉ. रामजीत, डॉ. सतेंद्र.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.