आगरा: जनपद में सड़क हादसे के दौरान एक युवक की मौत को गई. कार सवार युवक थाना सैंया क्षेत्र में ग्वालियर हाईवे पर तेज रफ्तार से जा रहा था. इसी बीच आगे चल रहे कंटेनर के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी. इससे कार कंटेनर में जा घुसी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को आगरा अस्पताल भेजा. जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
थाना सैंया क्षेत्र ग्वालियर हाईवे पर गांव सिकंदरपुर के पास यह हादसा हुआ. मृतक 31 साल के बालेश्वर त्यागी गांव लादूखेड़ा के रहने वाले थे. मृतक कार से अपने गांव से आगरा जा रहा था. तभी सड़क पर चल रहे कंटेनर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे से आ रही कार कंटेनर में घुस गई. हादसे में युवक के गंभीर रूप से घायल होने पर उसे पुलिस ने आगरा अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें: FIR के बाद निष्पक्ष विवेचना कराने की भी है मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारीः HC
पीड़ित परिजनों ने बताया कि मृतक बालेश्वर सैमरी का ताल आगरा में पत्नी समेत दो बच्चों के साथ रहता था. वहां बालेश्वर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. उसकी शादी को करीब 6 साल हुए थे. उसके दो बच्चों में एक 5 साल का बेटा अर्नव और 3 साल की बेटी अर्पिता है. वहीं, पांच साल के बेटे को अपने पिता का अंतिम संस्कार करते देख लोगों की आंखों नम हो गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप