ETV Bharat / state

आगरा: दरगाह के सेवादार की हत्या करने वाला गिरफ्तार - हत्यारोपी गिरफ्तार

आगरा में 24 अप्रैल 2019 को थाना एत्माद्दौला के सामने स्थित बाबा पीर की दरगाह पर रहने वाले सेवादार की हत्या कर दी गई थी. मामले को लेकर पुलिस ने तभी हाल ही में रखे गए सेवादार नदीम गिरफ्तार कर लिया.

हत्यारोपी गिरफ्तार.
हत्यारोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 7:35 AM IST

आगरा: 24 अप्रैल 2019 को थाना एत्माद्दौला क्षेत्र स्थित बाबा पीर की दरगाह पर सेवादार की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सेवादार नदीम तभी हाल में ही दरगाह पर रखा गया था. पुलिस ने सेवादार नदीम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. थाना एत्माद्दौला पुलिस ने शनिवार शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया.

मोहम्मद जाकिर निवासी साहीद नगर थाना सदर पिछले 15 साल से थाना एत्माद्दौला के सामने स्थित दरगाह पर सेवादार का काम किया करता था. जाकिर को करीब 15 साल पहले सलीम ने दरगाह पर सेवादार के काम के लिए रखा था. लेकिन जैसे-जैसे जाकिर को दरगाह पर अधिक समय बीता, उसकी ख्याति बढ़ती चली गई. जिससे सलीम को जाकिर से जलन होने लगी. सलीम ने यह बात अपने लड़के इकबाल को बताई और कहा अगर जाकिर को सब लोग ऐसे ही पूछते रहे, तो वह एक न एक दिन दरगाह पर कब्जा कर लेगा और हमें वहां से निकाल देगा. इसी बात को लेकर हत्या के एक साल पहले सलीम के लड़के इकबाल और नदीम की जाकिर के साथ मारपीट भी हुई थी.

हत्या की योजना में डंडे वाले बाबा को भी शामिल किया

जिसके बाद सलीम ने डंडे वाले बाबा नामक व्यक्ति को दरगाह पर दूसरे सेवादार के रूप में रख लिया. लेकिन फिर भी जब जाकिर का प्रभाव कम नहीं हुआ, तो नदीम ने जाकिर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. जिसमें डंडे वाले बाबा को भी शामिल किया और बाबा को मुख्य सेवादार बनाने का लालच दिया. लालच में आकर डंडे वाले बाबा ने जाकिर के सिर में 24 अप्रैल 2019 की रात को ताबड़तोड़ वार किए, जिससे जाकिर की मौके पर मौत हो गई. नदीम और डंडे वाले बाबा जाकिर के शव को कमरे में छोड़कर अपने अपने घर फरार हो गए.

दबिश देने पर नाई की मंडी थानाध्यक्ष को दी धमकी

आरोपी के ऊपर मुकदमा दर्ज होने के बाद नाई की मंडी थानाध्यक्ष ने नदीम को पकड़ने के लिए दबिश दी. लेकिन नदीम घर पर नहीं मिला. नदीम ने थानाध्यक्ष नाई की मंडी को धमकाया और कहा कि अगली बार मेरे घर दबिश देने आया तो अच्छा नहीं होगा. शनिवार शाम को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नदीम पुत्र बाबा सलीम खां घाट चौराहे पर मौजूद है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.

आगरा: 24 अप्रैल 2019 को थाना एत्माद्दौला क्षेत्र स्थित बाबा पीर की दरगाह पर सेवादार की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सेवादार नदीम तभी हाल में ही दरगाह पर रखा गया था. पुलिस ने सेवादार नदीम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. थाना एत्माद्दौला पुलिस ने शनिवार शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया.

मोहम्मद जाकिर निवासी साहीद नगर थाना सदर पिछले 15 साल से थाना एत्माद्दौला के सामने स्थित दरगाह पर सेवादार का काम किया करता था. जाकिर को करीब 15 साल पहले सलीम ने दरगाह पर सेवादार के काम के लिए रखा था. लेकिन जैसे-जैसे जाकिर को दरगाह पर अधिक समय बीता, उसकी ख्याति बढ़ती चली गई. जिससे सलीम को जाकिर से जलन होने लगी. सलीम ने यह बात अपने लड़के इकबाल को बताई और कहा अगर जाकिर को सब लोग ऐसे ही पूछते रहे, तो वह एक न एक दिन दरगाह पर कब्जा कर लेगा और हमें वहां से निकाल देगा. इसी बात को लेकर हत्या के एक साल पहले सलीम के लड़के इकबाल और नदीम की जाकिर के साथ मारपीट भी हुई थी.

हत्या की योजना में डंडे वाले बाबा को भी शामिल किया

जिसके बाद सलीम ने डंडे वाले बाबा नामक व्यक्ति को दरगाह पर दूसरे सेवादार के रूप में रख लिया. लेकिन फिर भी जब जाकिर का प्रभाव कम नहीं हुआ, तो नदीम ने जाकिर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. जिसमें डंडे वाले बाबा को भी शामिल किया और बाबा को मुख्य सेवादार बनाने का लालच दिया. लालच में आकर डंडे वाले बाबा ने जाकिर के सिर में 24 अप्रैल 2019 की रात को ताबड़तोड़ वार किए, जिससे जाकिर की मौके पर मौत हो गई. नदीम और डंडे वाले बाबा जाकिर के शव को कमरे में छोड़कर अपने अपने घर फरार हो गए.

दबिश देने पर नाई की मंडी थानाध्यक्ष को दी धमकी

आरोपी के ऊपर मुकदमा दर्ज होने के बाद नाई की मंडी थानाध्यक्ष ने नदीम को पकड़ने के लिए दबिश दी. लेकिन नदीम घर पर नहीं मिला. नदीम ने थानाध्यक्ष नाई की मंडी को धमकाया और कहा कि अगली बार मेरे घर दबिश देने आया तो अच्छा नहीं होगा. शनिवार शाम को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नदीम पुत्र बाबा सलीम खां घाट चौराहे पर मौजूद है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.