आगराः जनपद के एत्मादपुर विधान सभा क्षेत्र स्थित झरना नाले के समीप बुलेट सवार बदमाशों एक लाख रुपये से अधिक लूट की घटना को अंजाम दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
छलेसर क्षेत्र में स्थित शिखर बेल स्टार माइक्रो फाइनेंस कंपनी आगरा में कार्यरत प्रमोद कुमार एत्मादपुर क्षेत्र से कंपनी के किश्त का कलेक्शन करके आगरा जा रहे थे. अचानक झरना नाला के समीप बुलेट सवार दो बदमाशों ने प्रमोद की बाइक के बराबर में अपनी बुलेट लगा दी. इसके बाद तमंचा दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. फाइनेंस कर्मी प्रमोद ने पुलिस को बताया कि उसने क्षेत्र से एक लाख दस हजार रुपए का कलेक्शन किया था. जो कि बैग में रखे थे, जिसे बदमाश लूट कर फरार हो गए हैं.
यह भी पढ़ें-चेलों ने ही की थी किन्नर मुस्कान की हत्या, लाखों रुपये और गहने देखकर बिगड़ गई थी नीयत
सूचना पर थाना पुलिस के साथ-साथ क्षेत्राधिकारी रवि गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने हाईवे पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर बदमाशों को पकड़ने के प्रयास कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप