आगरा: जिले के थाना इरादत नगर क्षेत्र में कुर्राचित्तरपुर चौकी अंतर्गत ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की जानकारी पर पुलिस पहुंच गई और ग्रामीणों की सहायता से राहत बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने बताया है कि संभवतः एक के मरने की खबर आ रही है.
घटना रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे के थाना इरादत नगर के अंतर्गत कुर्रा चित्तरपुर चौकी क्षेत्र में सूरजपुरा के पास की है. एक ट्रैक्टर ट्राली शमशाबाद की ओर से ईंट भट्ठे से ईंट भरकर आगरा की ओर रही थी. पुलिस के अनुसार सूरजपुरा के पास टूटी पुलिया के समीप मार्ग पर ब्रेकर होने के कारण चालक ने ब्रेक मारा तो ट्रैक्टर संतुलन खो बैठा और अनियंत्रित होकर नहर के किनारे पलट गया. ट्रैक्टर ट्रॉली पर पांच लोग बैठे थे जो उसी के साथ नहर में गिर गए और ईंटों के नीचे दब गए. हादसे को देखकर ट्रैक्टर चालक घबरा गया और मौका पाकर घटनास्थल से भाग निकला. ग्रामीण घटना को देखकर लोगों को बाहर निकालने में जुट गए. हादसे की सूचना पर कुर्रा चित्तरपुर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और ग्रामीणों की सहायता से राहत बचाव कार्य में जुट गए.
हादसे की जानकारी पर पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेस सेवा को कॉल करके बुला लिया. आनन फानन में नहर से पांच लोगों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेज दिया.
कुर्रा चित्तरपुर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि घायलों में से संभवतः एक के मरने की खबर आ रही है. मृतक का नाम उमेश (18) निवासी अजनेरा थाना शमसाबाद बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ईंटों से ट्रैक्टर ट्रॉली ओवर लोड भरी थी, ट्रैक्टर चालक घटना के बाद भाग गया है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. चालक का पता लगाया जा रहा है. तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.