आगरा: जिले के बाह थाना क्षेत्र के तीर्थ बटेश्वर में भोलेनाथ के दर्शन करने आए चार दोस्त यमुना नदी में नहाते समय नदी के गहरे पानी में डूब गए. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय गोताखोरों ने दो युवकों को समय रहते बचा लिया. वहीं दो युवक लापता हो गए. जिसमें से एक युवक का शव मिल गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की म9दद से का लापता युवक की तलाश कर रही है.
क्या है पूरा मामला
- थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव पिढौरा के निवासी अंकित, रोहित, राहुल और अजय बटेश्वर में आए थे.
- तीर्थ बटेश्वर में दर्शन करके चारों यमुना नदी में नहाने चले गए.
- नहाते समय चारों युवक नदी के गहरे पानी में डूबने लगे.
- स्थानीय गोताखोरों ने मौके पर रोहित और अंकित को बचा लिया.
- अजय और राहुल लापता बताए गए जबकि राहुल का शव मिल गया है.
- सूचना पर पहुंची पुलिस का लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है.