ETV Bharat / state

जगनेर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक गिरफ्तार - agra crime news

आगरा जिले में जगनेर थाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि फरार हुए दोनों बदमाश बीते दिनों सैया खैरागढ़ थाना क्षेत्र में सिपाही हत्याकांड में शामिल थे.

जगनेर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़
जगनेर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 7:34 PM IST

आगरा: बसेड़ी रोड पर बुधवार रात चेकिंग के दौरान जगनेर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान दो बदमाश भागने में सफल रहे. पुलिस ने बदमाश के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

पुलिस के अनुसार घटना बसेड़ी रोड के पुराना पेट्रोल पंप के पास की है. पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी बसेड़ी की ओर से एक बाइक आती दिखी, जिसको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार तीनों व्यक्तियों ने पुलिस पर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया. इस दौरान बाइक पर बैठे दो व्यक्तियों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करना शुरू कर दिया. इसके जवाब में पुलिस ने भी आवश्यक बल प्रयोग कर कार्रवाई की. इस दौरान तीनों व्यक्तियों ने बसेड़ी की तरफ भागने का प्रयास किया तो पीछे बैठा व्यक्ति नीचे गिर गया, जिसको पुलिस ने पकड़ लिया. हालांकि अन्य दो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे.

पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम मनीष पुत्र रामनिवास निवासी फूलपुर थाना मनिया धौलपुर बताया. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि सैया खैरागढ़ थाना क्षेत्र में बीते दिनों ट्रैक्टर से कुचलकर सिपाही की हत्या में फरार हुए दोनों अभियुक्त शामिल थे, जो पुलिस से बचने के लिए भरतपुर होकर जयपुर जा रहे थे. भागे गए अभियुक्तों के नाम बबलू पुत्र बेताल और राम दिनेश पुत्र जसवंत निवासी गण खरगपुर धौलपुर राजस्थान है.

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए अभियुक्त ने बताया है कि फरार हुए दोनों अभियुक्त बीते दिनों खैरागढ़ क्षेत्र में सिपाही हत्याकांड में वांछित हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.

आगरा: बसेड़ी रोड पर बुधवार रात चेकिंग के दौरान जगनेर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान दो बदमाश भागने में सफल रहे. पुलिस ने बदमाश के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

पुलिस के अनुसार घटना बसेड़ी रोड के पुराना पेट्रोल पंप के पास की है. पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी बसेड़ी की ओर से एक बाइक आती दिखी, जिसको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार तीनों व्यक्तियों ने पुलिस पर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया. इस दौरान बाइक पर बैठे दो व्यक्तियों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करना शुरू कर दिया. इसके जवाब में पुलिस ने भी आवश्यक बल प्रयोग कर कार्रवाई की. इस दौरान तीनों व्यक्तियों ने बसेड़ी की तरफ भागने का प्रयास किया तो पीछे बैठा व्यक्ति नीचे गिर गया, जिसको पुलिस ने पकड़ लिया. हालांकि अन्य दो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे.

पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम मनीष पुत्र रामनिवास निवासी फूलपुर थाना मनिया धौलपुर बताया. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि सैया खैरागढ़ थाना क्षेत्र में बीते दिनों ट्रैक्टर से कुचलकर सिपाही की हत्या में फरार हुए दोनों अभियुक्त शामिल थे, जो पुलिस से बचने के लिए भरतपुर होकर जयपुर जा रहे थे. भागे गए अभियुक्तों के नाम बबलू पुत्र बेताल और राम दिनेश पुत्र जसवंत निवासी गण खरगपुर धौलपुर राजस्थान है.

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए अभियुक्त ने बताया है कि फरार हुए दोनों अभियुक्त बीते दिनों खैरागढ़ क्षेत्र में सिपाही हत्याकांड में वांछित हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.