आगरा: जिले में पिछले सप्ताह खेत में बकरी चले जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि हत्या में शामिल 5 आरोपी अभी भी फरार हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. घटना जिले के बासौनी थाना क्षेत्र की है.
यह है पूरा मामला
थाना क्षेत्र के गांव गुर्जा शिवलाल में सप्ताह भर पहले खेत में बकरी चले जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. जिसके बाद ज्ञान सिंह ने 6 लोगों से साथ भीकम सिंह के घर पर हमला बोल दिया था. इस दौरान 50 वर्षीय भीकम सिंह और उसके 22 वर्षीय बेटे जितेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोप गांव से फरार हो गए थे. मामले में मृतक के परिजनों ने ज्ञान सिंह, राजकुमार, लव कुश, रवि, बदन सिंह, प्रेम सिंह, इंद्रजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
पुलिस की 5 टीमें आरोपियों की कर रही तलाश
घटना के बाद एसएसपी बबलू कुमार ने क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. पुलिस की पांच टीमें फरार आरोपियों की तलाश कर रही हैं. गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी इंद्रजीत को उमरैठा थाना बासौनी से गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस फरार अन्य आरोपी की तलाश कर रही है.