आगरा: तिल के लड्डू, गजक की महक और पतंगबाजी के दांव-पेंच. मकर संक्रांति पर आगरा में पतंगबाजी से आसमान सतरंगी नजर आएगा. पतंग बाजार में जहां कोरोना से बचाव के संदेश की पतंगों की भरमार है तो वहीं, पीएम मोदी की फोटो वाली पतंगों का भी खूब क्रेज है. सीएम योगी की फोटो वाली पतंग की डिमांड भी खूब है. यमुना किनारे पर आयोजित पतंग उत्सव में भी कोरोना से बचाव की पतंगें आसमान में इतराएंगी.
खूब हो रही खरीद
पतंग खरीदने आए बॉबी कुशवाह का कहना है कि मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाएंगे. इसके लिए पतंग खरीदने आए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी की फोटो वाली पतंग खरीद कर ले जा रहा हूं. मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं. बच्चों को भी मोदी की पतंग पसंद आ रही है.
मोदी और योगी की पतंग की डिमांड
पतंग विक्रेता गोलू दिवाकर ने बताया कि इस बार बाजार में मोदी और योगी की पतंग के साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के संदेश वाली पतंग भी डिमांड है. उन्होंने बताया कि डिमांड को देखते हुए योगी और मोदी की फोटो वाली पतंग लेकर आए थे. जिसमें से योगी की पतंग अब खत्म हो गई है, सिर्फ मोदी के फोटो वाले ही पतंगें बची हैं. लोग कागज की पतंग के अलावा योगी और मोदी की फोटो वाली पतंगों को खरीदना पसंद कर रहे हैं.
बाजारों में नहीं है पहले जैसी रौनक
बुधवार को देर शाम तक बाजारों में बच्चे, युवा और लोगों ने खूब पतंग, मांझा, सद्दा की खरीददारी की. पतंगों के बाजार के रूप में प्रसिद्ध माल का बाजार के कारोबारियों का कहना है कि कारोबार में पहले जैसी चमक तो नहीं है, लेकिन बिक्री होने की उम्मीद है.