ETV Bharat / state

आगरा में चुनावी संघर्ष में बुजुर्ग की मौत, पुलिस ने किया ये दावा

कागारौल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दौरेठा में सोमवार देर रात दो प्रधान पद प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच संघर्ष हो गया. इस संघर्ष कई लोग घायल हो गए. इस दौरान एक बुजुर्ग की मौत भी हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग की मौत गिरने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बुजुर्ग की मौत का सही कारण पता चल सकेगा.

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 10:14 AM IST

आपस में भिड़े समर्थक
आपस में भिड़े समर्थक

आगरा: थाना कागारौल की ग्राम पंचायत दौरेठा में सोमवार देर रात दो प्रधान पद प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस चुनावी संघर्ष में जमकर लाठी-डंडे चले. इससे दोनों पक्ष के चार लोग घायल हो गए और एक बुजुर्ग की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह है पूरा मामला

दौरेठा में सोमवार देर रात 12:30 बजे दो प्रधान प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने आ गए. इस विवाद में धर्मेंद्र के समर्थक बुजुर्ग बद्री बघेल की मौत हो गई. मारपीट में कई लोग घायल भी हो गए. ग्रामीणों ने संघर्ष की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना पर कागारौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने चुनावी संघर्ष में बुजुर्ग के मौत की खबर को गलत बताया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया. वहां उनका उपचार किया जा रहा है. ग्राम पंचायत दौरैठा में चुनावी संघर्ष के बाद तनाव का माहौल है. इसे देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है.

पढ़ें: नगर निगम कार्यालय से गायब हुईं फाइलें

अछनेरा सीओ महेश कुमार ने दी जानकारी

अछनेरा के सीओ महेश कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत दौरैठा में धर्मेंद्र और कुलदीप पंचायत चुनाव में प्रधान पद के प्रत्याशी हैं. धर्मेंद्र पूर्व प्रधान रहा है और कुलदीप के पिता निर्वतमान प्रधान हैं. सोमवार रात दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच विवाद हो गया था. सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची थी. दोनों पक्षों के घायलों को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की शुरुआती जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

'संघर्ष में नहीं हुई बुजुर्ग की मौत'

इस मामले में पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग बीमार था और उसकी मौत गिरने से हुई है. उसका विवाद से कोई लेना-देना नहीं है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बुजुर्ग की मौत की स्थिति साफ होगी.

आगरा: थाना कागारौल की ग्राम पंचायत दौरेठा में सोमवार देर रात दो प्रधान पद प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस चुनावी संघर्ष में जमकर लाठी-डंडे चले. इससे दोनों पक्ष के चार लोग घायल हो गए और एक बुजुर्ग की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह है पूरा मामला

दौरेठा में सोमवार देर रात 12:30 बजे दो प्रधान प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने आ गए. इस विवाद में धर्मेंद्र के समर्थक बुजुर्ग बद्री बघेल की मौत हो गई. मारपीट में कई लोग घायल भी हो गए. ग्रामीणों ने संघर्ष की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना पर कागारौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने चुनावी संघर्ष में बुजुर्ग के मौत की खबर को गलत बताया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया. वहां उनका उपचार किया जा रहा है. ग्राम पंचायत दौरैठा में चुनावी संघर्ष के बाद तनाव का माहौल है. इसे देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है.

पढ़ें: नगर निगम कार्यालय से गायब हुईं फाइलें

अछनेरा सीओ महेश कुमार ने दी जानकारी

अछनेरा के सीओ महेश कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत दौरैठा में धर्मेंद्र और कुलदीप पंचायत चुनाव में प्रधान पद के प्रत्याशी हैं. धर्मेंद्र पूर्व प्रधान रहा है और कुलदीप के पिता निर्वतमान प्रधान हैं. सोमवार रात दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच विवाद हो गया था. सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची थी. दोनों पक्षों के घायलों को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की शुरुआती जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

'संघर्ष में नहीं हुई बुजुर्ग की मौत'

इस मामले में पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग बीमार था और उसकी मौत गिरने से हुई है. उसका विवाद से कोई लेना-देना नहीं है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बुजुर्ग की मौत की स्थिति साफ होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.