आगरा: जिले की खेरागढ़ तहसील (Kheragarh Tehsil) क्षेत्र में शनिवार को एक अधेड़ ने आत्महत्या कर ली. मामले में मृतक के भाई पुलिस को सूचना दिए बिना शव का दाह संस्कार कर रहे थे. ससुरालियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिता से अधजला शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के 45 वर्षीय लाखन सिंह निवासी नगला नंदा का शव गांव से बाहर शमशान घाट में नीम के पेड़ से गमछे से लटका पाया गया. शौच को गए ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. आनन फानन में मृतक के बड़े भाई ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का दाह संस्कार शुरू कर दिया. घटना की जानकारी पर मृतक के ससुरालियों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चिता से अधजला शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
यह भी पढ़ें-बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, पुलिस करेगी ये सख्त कार्रवाई
साले संजू पुत्र छविराम निवासी डहर का पुरा के मुताबिक उन्हें जानकारी मिली है कि उन्होंने शाम को दारू पीकर हंगामा करते हुए बच्चों के साथ मारपीट भी कर दी. इसके बाद घर से निकल गए और सुबह उनका शव नीम के पेड़ से लटका मिला. मृतक लाखन सिंह चार भाइयों में सबसे छोटा था. मृतक की पत्नी चंद्रवती की करीब आठ वर्ष पूर्व एक बच्चे को जन्म देते समय मृत्यु हो गई थी. उसके तीन बच्चे हैं. जिनमें सबसे बड़ी बेटी कांता की एक वर्ष पूर्व शादी हो गई थी जबकि एक दस वर्षीय बेटा रामावतार और एक बेटी 12 वर्षीय काजल है.
यह भी पढ़ें-शामली में कंकाल मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी फोरेंसिक टीम