आगरा: एपीओ नूतन यादव के घर बुधवार देर शाम अधिकारी पहुंचे और शोक व्यक्त कर परिजनों को ढांढस बंधाया. वहीं मृतक नूतन के परिजनों ने अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है. एसओ बरहन विनोद कुमार ने मृतक एपीओ नूतन यादव के घर पुलिस पिकेट तैनात की है.
एपीओ नूतन यादव के घर पहुंचे अधिकारी-
- एत्मादपुर तहसील के ग्राम खुशहालपुर निवासी सहायक अभियोजन अधिकारी नूतन यादव की एटा महिला पुलिस क्वार्टर में हत्या कर दी गई थी.
- मंगलवार देर शाम नूतन का शव घर पहुंचा जिससे परिवार में कोहराम मच गया.
- नूतन के चेहरे और सिर पर कुल पांच गोलियां मारी गई थीं.
- नूतन की हत्या का आरोप गांव के ही रिश्ते के चाचा धनपाल उर्फ़ धन्नो पर है जो हत्या के समय से ही फरार हैं.
- आरोपी के घर ताला लगा हुआ है और कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
- बसपा जिलाध्यक्ष संतोष आनंद सहित अन्य ग्रामीणों ने शोक जताया और परिवार को सांत्वना दी.