ETV Bharat / state

आगरा: स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए कल से नामांकन शुरू - आगरा ताजा समाचार

आगरा विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक सीटों के लिए मतदान होना है. इसके लिए कल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं एक दिसंबर को मतदान होगा, जबकि तीन दिसंबर को मतगणना की जाएगी.

एमएलसी चुनाव
एमएलसी चुनाव
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 12:46 PM IST

आगरा: जिले में विधान परिषद (एमएलसी) की दो सीटों के लिए गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. आगरा कमिश्नरी में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 12 नवंबर तक चलेगी. एक दिसंबर को मतदान होगा. एमएलसी की दोनों सीट पर 21 जिलों के 2.81 लाख स्नातक और 30,000 से अधिक शिक्षक मतदाता हैं. एमएलसी की दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

एमएलसी चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर और कमिश्नर अनिल कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने दो वर्षीय निर्वाचन कार्यक्रम 2020 जारी किया है. इसके चलते अब आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज और औरैया निर्वाचन क्षेत्र में आचार संहिता लागू है. सभी 12 जिलों में स्नातक और शिक्षक मतदाता हैं.

यह होगा कार्यक्रम

तारीखकार्यक्रम
5 से 12 नवंबरनामांकन दाखिल (सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक)
13 नवंबर नामांकन पत्रों की जांच
17 नवंबर नामांकन पत्र वापसी
1 दिसंबर मतदान (सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक)
3 दिसंबर मतगणना

एमएलसी सीट के मतदाता

जिलास्नातक मतदाताशिक्षक मतदाता
आगरा281617910
मथुरा144453317
अलीगढ़473524130
हाथरस155383015
फिरोजाबाद312211905
एटा 156871410
कासगंज10520930
मैनपुरी210191251
फर्रुखाबाद148261422
इटावा401152245
औरैया255491314
कन्नौज172371746

आगरा खंड क्षेत्र से स्नातक सदस्य डॉ. असीम यादव और शिक्षक खंड से सदस्य जगवीर किशोर जैन का कार्यकाल 6 मई 2020 को समाप्त हो गया था. इसके बाद ही दोनों एमएलसी सीटों के लिए निर्वाचन का कार्यक्रम जारी किया गया है.

आगरा: जिले में विधान परिषद (एमएलसी) की दो सीटों के लिए गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. आगरा कमिश्नरी में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 12 नवंबर तक चलेगी. एक दिसंबर को मतदान होगा. एमएलसी की दोनों सीट पर 21 जिलों के 2.81 लाख स्नातक और 30,000 से अधिक शिक्षक मतदाता हैं. एमएलसी की दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

एमएलसी चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर और कमिश्नर अनिल कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने दो वर्षीय निर्वाचन कार्यक्रम 2020 जारी किया है. इसके चलते अब आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज और औरैया निर्वाचन क्षेत्र में आचार संहिता लागू है. सभी 12 जिलों में स्नातक और शिक्षक मतदाता हैं.

यह होगा कार्यक्रम

तारीखकार्यक्रम
5 से 12 नवंबरनामांकन दाखिल (सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक)
13 नवंबर नामांकन पत्रों की जांच
17 नवंबर नामांकन पत्र वापसी
1 दिसंबर मतदान (सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक)
3 दिसंबर मतगणना

एमएलसी सीट के मतदाता

जिलास्नातक मतदाताशिक्षक मतदाता
आगरा281617910
मथुरा144453317
अलीगढ़473524130
हाथरस155383015
फिरोजाबाद312211905
एटा 156871410
कासगंज10520930
मैनपुरी210191251
फर्रुखाबाद148261422
इटावा401152245
औरैया255491314
कन्नौज172371746

आगरा खंड क्षेत्र से स्नातक सदस्य डॉ. असीम यादव और शिक्षक खंड से सदस्य जगवीर किशोर जैन का कार्यकाल 6 मई 2020 को समाप्त हो गया था. इसके बाद ही दोनों एमएलसी सीटों के लिए निर्वाचन का कार्यक्रम जारी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.