ETV Bharat / state

आगरा: जिला प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन, नहीं लगाए जाएंगे पंडाल - durga puja pandal

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में प्रशासन की ओर से पंडाल लगाए जाने को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. इसके तहत प्रशासन ने लोगों से पंडाल न लगाने की अपील की है. बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए यह गाइडलाइन जारी की गई है.

पंडाल न लगाने के लिए जारी की गई गाइडलाइन.
पंडाल न लगाने के लिए जारी की गई गाइडलाइन.
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 1:59 PM IST

आगरा: प्रशासन की ओर से नवरात्रि को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. शनिवार से शुरू हुए नवरात्रि में हर साल की तरह इस वर्ष माता रानी के दरबार पांडाल में नहीं सजाए जाएंगे. कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है. माता रानी के भक्तों से अपने घर या मंदिर में ही पूजा अर्चना करने की अपील की गई है.

पंडाल न लगाने के लिए जारी की गई गाइडलाइन.

नवरात्रि का पर्व शनिवार से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए अधिकारियों ने बैठक में मंथन कर गाइडलाइन जारी कर दी है. एडीएम सिटी डॉक्टर प्रभाकांत अवस्थी का कहना है कि नवरात्र को लेकर अधिकारियों की हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष कोरोना वायरस चलते गली मोहल्लों और पार्कों में माता रानी का दरबार सजाने के लिए पंडाल लगाने पर रोक लगा दी गई है.

बैठक में निर्णय लिया गया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए माता रानी के भक्त अपने घर या आसपास के मंदिर में ही पूजा अर्चना करें. इससे संक्रमण से बचा जा सके. पंडाल लगाने से भीड़-भाड़ में संक्रमण फैलने का अंदेशा रहेगा. इस वजह से इस तरह पूजा अर्चना करने की भक्तों से अपील की गई है.

वहीं एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि इस वर्ष गली-मोहल्ला और चौराहा सार्वजनिक स्थान पर माता रानी के पंडाल में मूर्ति नहीं लगाई जाएगी. नवरात्रि में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस पर्व पर पुलिस दिन-रात गस्त करती रहेगी.

आगरा: प्रशासन की ओर से नवरात्रि को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. शनिवार से शुरू हुए नवरात्रि में हर साल की तरह इस वर्ष माता रानी के दरबार पांडाल में नहीं सजाए जाएंगे. कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है. माता रानी के भक्तों से अपने घर या मंदिर में ही पूजा अर्चना करने की अपील की गई है.

पंडाल न लगाने के लिए जारी की गई गाइडलाइन.

नवरात्रि का पर्व शनिवार से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए अधिकारियों ने बैठक में मंथन कर गाइडलाइन जारी कर दी है. एडीएम सिटी डॉक्टर प्रभाकांत अवस्थी का कहना है कि नवरात्र को लेकर अधिकारियों की हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष कोरोना वायरस चलते गली मोहल्लों और पार्कों में माता रानी का दरबार सजाने के लिए पंडाल लगाने पर रोक लगा दी गई है.

बैठक में निर्णय लिया गया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए माता रानी के भक्त अपने घर या आसपास के मंदिर में ही पूजा अर्चना करें. इससे संक्रमण से बचा जा सके. पंडाल लगाने से भीड़-भाड़ में संक्रमण फैलने का अंदेशा रहेगा. इस वजह से इस तरह पूजा अर्चना करने की भक्तों से अपील की गई है.

वहीं एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि इस वर्ष गली-मोहल्ला और चौराहा सार्वजनिक स्थान पर माता रानी के पंडाल में मूर्ति नहीं लगाई जाएगी. नवरात्रि में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस पर्व पर पुलिस दिन-रात गस्त करती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.