आगरा : पुलिस मुठभेड़ में मारे गए चंबल के कुख्यात बदन सिंह का शव पोस्टमार्टम हाउस में लावारिस पड़ा है. पुलिस ने आगरा और धौलपुर में बदन सिंह के परिजन से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ही पते पर पुलिस को बदन सिंह के परिजन नहीं मिले हैं. इसलिए अब पुलिस की जनता से अपील है कि बदन सिंह के परिजनों की सूचना दें, जिससे बदन सिंह का शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द किया जा सके.
![पुलिस ने लिखित रूप से की अपील](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-agra-police-encaunter-news-photo-7203925_23072021225825_2307f_1627061305_92.jpg)
बुधवार देर रात बदन सिंह और उसके साथी का जगनेर के गांव कछपुरा में पुलिस से आमना-सामना हो गया था. दोनों ओर से गोलियां चली, जिसमें पुलिस की गोली लगने से बदन सिंह और उसका साथी अक्षय उर्फ चंकी पाण्डेय घायल हो गया. बदन सिंह पर एडीजी ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था, जबकि अक्षय पर 25 हजार रुपए का इनाम था. गुरुवार देर रात अक्षय के परिजन आ गए. वे उसका शव ले गए. वहीं पुलिस के एकाउंटर के डर से बदन सिंह गिरोह के 25 हजार रुपए के इनामी भोला ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था.
हाल में कुख्यात बदन सिंह के गिरोह ने आगरा के वरिष्ठ सर्जन उमाकांत गुप्ता का अपहरण किया था. गिरोह ने 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग का पत्र भी चिकित्सक के घर फेंका था, लेकिनआगरा पुलिस ने धौलपुर पुलिस की मदद से कुख्यात बदन सिंह की गिरफ्त से डॉ. उमाकांत गुप्ता को मुक्त कराया. पुलिस ने बदन सिंह के इशारे पर डॉ. उमाकांत गुप्ता को हनी ट्रैप का शिकार बनाने वाले मंगला और संध्या के साथ पवन गिरफ्तार किया था.
![इनामी बदमाश बदन सिंह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-agra-police-encaunter-news-photo-7203925_23072021225825_2307f_1627061305_131.jpg)
इसे भी पढ़ें- 1 लाख का इनामी बदन सिंह एनकाउंटर में ढेर, डॉक्टर का अपहरण कर मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती
एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि एनकाउंटर में ढेर कुख्यात बदन सिंह के परिजनों से संपर्क किया गया. लेकिन परिजनों से संपर्क नहीं हो सका. बदनसिंह धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना स्थित गांव अब्दुलपुर और हाल में आगरा के सदर थाना क्षेत्र के नैनाना जाता था. दोनों ही जगह पर बदन सिंह के परिजन नहीं मिले हैं. जनता से अपील है कि बदन सिंह के परिजन या रिश्तेदार के बारे में कोई जानकारी हो तो पुलिस को बताएंस, जिससे बदन सिंह का शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन और रिश्तेदारों के सुपुर्द किया जा सके.