आगरा: आगरा में थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. कॉलेज की एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि एक ऑटो चालक दो साल से उसको परेशान कर रहा है. ऑटो चालक उसको देखकर भद्दे कमेंट करता है और उसका पीछा करता है. लड़की के परिजनों ने कई बार उसे मना किया, लेकिन उसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. पीड़ित छात्रा ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
पिता के साथ की मारपीट
छात्रा के परिजन और छात्रा इससे काफी डरे हुए हैं. बीते मंगलवार को लड़की से ऑटो चालक ने फिर छेड़छाड़ की. जब छात्रा के पिता ने इसका विरोध किया तो चालक और उसकी पत्नी ने उनके साथ बदतमीजी और मारपीट की. यूपी में एक तरफ महिलाओं के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रहा है, तो दूसरी तरफ महिलाओं के साथ हो रही इस तरह की घटनाओं से सरकार के दावे खोखले नजर आ रहे हैं.
अनहोनी से लगता है डर
लड़की के परिजनों का कहना है कि ऑटो चालक किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है. छात्रा के पिता का कहना है कि जो ऑटो चालक उनकी बेटी से छेड़खानी कर रहा है, वह किसी दिन मौका पाकर उसके साथ बड़ी वारदात को भी अंजाम दे सकता है। पुलिस को जल्द ही उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इस पूरे मामले में आज पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी विनोद पवार का कहना है कि मामले में आरोपी के खिलाफ जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।