ETV Bharat / state

आगरा: ताज महोत्सव में निजामी बंधुओं ने बांधा समां, झूमे उठे लोग - taj mahotasv in agra

यूपी के आगरा जिले में आयोजित इंटरनेशनल ताज महोत्सव में निजामी बंधुओं ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया. इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग इसे सुनकर झूम उठे.

etv bharat
ताज महोत्सव में निजामी बंधु.
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 8:25 AM IST

आगरा: इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव में मुक्ताकाश मंच से बुधवार रात निजामी बंधुओं ने समां बांध दिया. निजामी बंधुओं ने अपनी शानदार प्रस्तुति से महोत्सव में चार चांद लगा दिए. ईटीवी भारत से खास बातचीत में निजामी बंधुओं ने बताया कि हम काफी समय से यहां आना चाहते थे. इस मंच से कव्वाली सुनाना बड़ी उपलब्धि है, लेकिन आए दिन कव्वाली सुनने के लिए श्रोताओं की कमी चिंता का विषय है.

ताज महोत्सव में निजामी बंधुओं ने बांधा समा.

अपनी शानदार प्रस्तुति के लिए मशहूर निजामी बंधुओं ने कव्वालियों और हिंदी गानों से समा बांध दिया. उन्होंने अभिनेता सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान की मशहूर कव्वाली 'भर दे झोली या मोहम्मद' गाकर लोगों का दिल जीत लिया.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि यह पहला अवसर है कि जब हम ताज महोत्सव में प्रस्तुति देने आए हैं. हमे बहुत ही अच्छा लग रहा है. आजकल के देश के हालात पर हमारा बस यही कहना है कि 'ह से हिंदू बन गए, म से मुस्लिम बन गए. ह और म जब मिले तो हम बन गए.

29वें ताजमहोत्सव का दूसरा दिन निजामी बंधुओं के नाम रहा. शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच से शुरु हुआ कव्वालियों का दौर देर रात 12 बजे तक चलता रहा. मंच से कव्वालियों के साथ शेरो शायरी का दौर भी चलता रहा, जिस पर लोग झूमते नजर आए.

इसे भी पढे़ं- आगरा: 'सियाराम परमधाम' से नौटंकी को मिली संजीवनी'

आगरा: इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव में मुक्ताकाश मंच से बुधवार रात निजामी बंधुओं ने समां बांध दिया. निजामी बंधुओं ने अपनी शानदार प्रस्तुति से महोत्सव में चार चांद लगा दिए. ईटीवी भारत से खास बातचीत में निजामी बंधुओं ने बताया कि हम काफी समय से यहां आना चाहते थे. इस मंच से कव्वाली सुनाना बड़ी उपलब्धि है, लेकिन आए दिन कव्वाली सुनने के लिए श्रोताओं की कमी चिंता का विषय है.

ताज महोत्सव में निजामी बंधुओं ने बांधा समा.

अपनी शानदार प्रस्तुति के लिए मशहूर निजामी बंधुओं ने कव्वालियों और हिंदी गानों से समा बांध दिया. उन्होंने अभिनेता सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान की मशहूर कव्वाली 'भर दे झोली या मोहम्मद' गाकर लोगों का दिल जीत लिया.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि यह पहला अवसर है कि जब हम ताज महोत्सव में प्रस्तुति देने आए हैं. हमे बहुत ही अच्छा लग रहा है. आजकल के देश के हालात पर हमारा बस यही कहना है कि 'ह से हिंदू बन गए, म से मुस्लिम बन गए. ह और म जब मिले तो हम बन गए.

29वें ताजमहोत्सव का दूसरा दिन निजामी बंधुओं के नाम रहा. शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच से शुरु हुआ कव्वालियों का दौर देर रात 12 बजे तक चलता रहा. मंच से कव्वालियों के साथ शेरो शायरी का दौर भी चलता रहा, जिस पर लोग झूमते नजर आए.

इसे भी पढे़ं- आगरा: 'सियाराम परमधाम' से नौटंकी को मिली संजीवनी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.