आगराः ताजनगरी में नाइजीरियन नागरिक ने शनिवार सुबह सड़क पर जमकर हंगामा किया. वीडियो बानाने पर मोबाइल भी छीन लिया. जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वो हाथ छुड़ाकर इधर-उधर सड़क पर घूमने लगा और जोर-जोर से चीखने और चिल्लाने लगा. विदेशी नागरिक के हंगामा करने और उसकी भाषा समझ में न आने से पुलिसकर्मी मुश्किल में आ गये.
मामला थाना जगदीशपुरा की आवास विकास कॉलोनी पुलिस चौकी का है. शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एक नाइजीरियन नागरिक पुलिस चौकी पर पहुंच गया. उसने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिसकर्मी उसकी भाषा समझ नहीं पा रहे थे. देखते ही देखते पुलिस चौकी पर भीड़ जमा हो गई है. पुलिसकर्मियों ने अन्य साथियों को बुला लिया. जिससे कोई भी नाइजीरियन नागरिक की बात समझ सके. भीड़ देख नाइजीरियन नागरिक उग्र हो गया. इससे पुलिस के हाथ पैर फूल गए. जैसे-तैसे पुलिसकर्मियों ने नाइजीरियन युवक को काबू में किया और जगदीशपुरा थाना लेकर पहुंचे.
जगदीशपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि नाइजीरियन नागरिक आगरा में रहकर पढ़ाई कर रहा था. अभी तक की पूछताछ में ये सामने आया है कि उसमें मकान मालिक का किराया भी नहीं दिया है और नशे की हालत में है. एलआईयू के साथ इंटेलीजेंस की टीम आ गई है. सभी नाइजीरियन नागरिक से पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- CM योगी के आदेश का असर, गोरखनाथ मंदिर में धीमी हुई लाउडस्पीकर की आवाज
नाइजीरियन नागरिक ने जिस तरह से पुलिस चौकी के सामने सड़क पर हंगामा किया. उससे यातायात भी प्रभावित हुआ. राहगीर और पत्रकारों ने जब उसका वीडियो बनाने का प्रयास किया तो गुस्से में आ गया. नाइजीरियन नागरिक में एक पत्रकार का मोबाइल तक छीन लिया. जिससे पुलिस मुश्किल में आ गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप