आगरा: जनपद के बाह क्षेत्र के गांव आम का पुरा के डीसीएम हादसे में घायल परिवार की मदद के लिए एनजीओ ने हाथ बढ़ाया है. गरीब पीड़ित व्यक्ति के इलाज के लिए क्षेत्र के सांसद एंव विधायक से गुहार लगाई गई. जिस पर विधायक ने संज्ञान लेते हुए कहा कि पीड़ित का इलाज एसएन में कराए जाने की बात कही.
10 अप्रैल को बाह, पिनाहट के श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम इटावा में लखना देवी मंदिर के पास रास्ते में पलट कर खड्डे में जा गिरी थी. हादसे में 12 लोगों की जान चली गई थी. वहीं, 52 लोग घायल हुए थे. घायलों को इलाज के लिए सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया था. मृतकों के परिजनों को सीएम योगी ने 2-2 लाख रुपये देने के साथ ही घायलों के इलाज का जिम्मा उठाने की घोषणा की थी. हादसे में सुरेंद्र सिंह घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए सैफई पीजीआई से एसएन आगरा भेजा गया था. वहां से उन्हें घर भेजा गया था.
घायल सुरेन्द्र सिंह के परिवार की मदद के लिए एनजीओ एंग्रीयूथ ने हाथ बढ़ाया है. परिवार के भरण पोषण के लिए गेहूं, चावल व अन्य खाने-पीने के सामान के साथ 1 हजार रुपये की आर्थिक मदद की है. सुरेन्द्र सिंह के इलाज के लिए सांसद राजकुमार चाहर, विधायक पक्षालिका सिंह को मैसेज कर मदद की गुहार लगाई है. जिसपर विधायक पक्षालिका सिंह ने घायल का इलाज एसएन आगरा में कराए जाने का भरोसा दिलाया है.
इसे भी पढे़ं- बुधवार सुबह कोरोना के 506 नए मामले