आगरा: जनपद के थाना खेरागढ़ क्षेत्र में बुधवार को कूड़े के ढेर पर नवजात बच्ची का शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले का पता लगाने में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
मामला बुधवार दोपहर थाना खेरागढ़ के उंटगिर गांव का है. ग्रामीणों ने कूड़े के ढेर पर एक नवजात शिशु का शव पड़ा देख थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस नवजात शिशु को किसने और क्यों फेंका, इसके बारे में जानकारी हासिल करने में जुट गई है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
चर्चाओं का बाजार गर्म
गांव में कूड़े के ढेर पर मिले नवजात बच्ची के शव को लेकर ग्रामीणों में तमाम तरह तरह की चर्चाएं हो रही है, लेकिन आखिर में सभी उस कलियुगी मां को धिक्कार रहे हैं, जिसने अपने कलेजे के टुकड़े को जन्म देकर कूड़े के ढेर पर फेंक दिया.