ETV Bharat / state

मानवता शर्मसार, नवजात 6 पिल्लों को 25 फुट गहरे बोरवेल में फेंका, रेस्क्यू के बाद दो बचे - आगरा बोरवेल में पिल्लों को फेंका

दुनिया में सिरफिरे लोगों की कमी नहीं है. आगरा के नगला ककरारी में किसी सिरफिरे ने मादा स्वान के 6 नवजात पिल्लों को सरकारी समरसेबल के पाइप में अंदर फेंक दिया (6 puppies threw in borewell in Agra). मंगलवार देर रात ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मिलकर राहत कार्य चलाया और दो पिल्लों की जान बचाई. स्वान के 4 पिल्ले अमानवीय हरकत के कारण बेमौत मारे गए.

Etv Bharat 6 puppies threw in borewell in Agra
Etv Bharat 6 puppies threw in borewell in Agra
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 4:37 PM IST

आगरा : सोसायटी में मूक पशुओं के प्रति निर्दयी होने के अक्सर घटनाएं सामने आती हैं. ताजा मामला ताज नगरी आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत नगला ककरारी में आया है. यहां मंगलवार देर रात नवजात कुत्ते के 6 बच्चों को किसी ने सरकारी समरसेबल के पाइप में अंदर फेंक दिया. बच्चों के बचाव के लिए मादा स्वान समरसेबल के आसपास चक्कर लगाती रही. जब ग्रामीणों की नजर मादा स्वान पर पड़ी तो उन्होने सरकारी समरसेबल के पाइप में अंदर झांककर देखा.

ग्रामीणों और ग्राम प्रधान ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. ग्राम प्रधान की सूचना पर थाना मलपुरा के ककुआ चौकी प्रभारी अमित कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. साथ ही साथ प्रशासन की ओर से लेखपाल सत्येंद्र कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे. मंगलवार देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. लगभग 25 फुट गहरे गड्ढे की खुदाई के बाद पाइप के अंदर से मादा स्वान के 6 बच्चों को निकाला जा सका. पाइप से बाहर आने तक 4 पिल्लों की मौत हो गई थी. मेहनत के बाद सिर्फ 2 पिल्लों की ही जान बचाई जा सकी.

आगरा : सोसायटी में मूक पशुओं के प्रति निर्दयी होने के अक्सर घटनाएं सामने आती हैं. ताजा मामला ताज नगरी आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत नगला ककरारी में आया है. यहां मंगलवार देर रात नवजात कुत्ते के 6 बच्चों को किसी ने सरकारी समरसेबल के पाइप में अंदर फेंक दिया. बच्चों के बचाव के लिए मादा स्वान समरसेबल के आसपास चक्कर लगाती रही. जब ग्रामीणों की नजर मादा स्वान पर पड़ी तो उन्होने सरकारी समरसेबल के पाइप में अंदर झांककर देखा.

ग्रामीणों और ग्राम प्रधान ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. ग्राम प्रधान की सूचना पर थाना मलपुरा के ककुआ चौकी प्रभारी अमित कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. साथ ही साथ प्रशासन की ओर से लेखपाल सत्येंद्र कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे. मंगलवार देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. लगभग 25 फुट गहरे गड्ढे की खुदाई के बाद पाइप के अंदर से मादा स्वान के 6 बच्चों को निकाला जा सका. पाइप से बाहर आने तक 4 पिल्लों की मौत हो गई थी. मेहनत के बाद सिर्फ 2 पिल्लों की ही जान बचाई जा सकी.

पढ़ें : पुलिसकर्मी की बाइक से बंदरों ने निकाली शराब की बोतल, देखें फिर क्या हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.