आगरा: जिले में कागारौल थाना क्षेत्र के बेरी चाहर गांव में पानी को लेकर हुए विवाद में रिटायर्ड फौजी ने लाइसेंसी रायफल से पड़ोसी को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.
रिटायर्ड फौजी राजेश गांव का हरदम उर्फ पप्पू सिंह से पानी को लेकर विवाद चल रहा था, जिसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट और लाठी डंडे चले. घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. इस दौरान रिटायर्ड फौजी ने अपनी लाइसेंसी रायफल से पप्पू को गोली मार दी. सीने में गोली लगने से पप्पू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर एसपीआरए सत्यजीत गुप्ता, सीओ अछनेरा महेश कुमार और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लाइसेंसी हथियार को कब्जे में ले लिया है और आरोपी रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के दो बेटे और एक बेटी है. वह कागारौल में दर्जी का कार्य करता था.
करीब छह माह पूर्व हुआ विवाद
सरकारी नल से पानी को लेकर दोनों पक्षों में करीब छह माह पूर्व झगड़ा हुआ था, जिसमें मुकदमा चल रहा है. उसी को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गया. ग्रामीणों के अनुसार पहले राजेश और पप्पू में बहुत गहरी मित्रता थी, लेकिन छह माह पूर्व हुए पानी के विवाद में दोनों में दुश्मनी हो गई और अब उसी दुश्मनी में मित्र ने मित्र की जान ले ली.