आगरा. मेरा नाम बाला है. मैं जीना चाहती हूं. यह दर्द भरी आवाज ताजनगरी के शीरोज हैंगआउट कैफे में काम करने वाली एसिड अटैक सर्वाइवर (acid attack survivor) बाला की है. बाला की किडनी जवाब दे चुकी है. वह दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 16 लाख रुपये की जरूरत है.
![मेरा नाम बाला है, मैं जीना चाहती हूं.. एसिड अटैक सर्वाइवर बाला की दोनों किडनी खराब, सभी से मदद की गुहार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-help-acid-atteck-survaiver-bala-pkg-7203925_02092021100147_0209f_1630557107_178.jpg)
ऐसे में शिरोज हैंगआउट कैफे प्रबंधन ने बाला की किडनी ट्रांसप्लांट और इलाज के लिए क्राउड फंडिंग bit.ly/SaveBala अभियान शुरू किया है. इससे बाला को इस मुश्किल दौर से बाहर निकाला जा सके.
शीरोज हैंगआउट कैफे के डायरेक्टर आशीष कुमार ने बताया कि बाला की किडनी फेल हो गई है. हम उसके इलाज के पूरे प्रयास कर रहे हैं. अगर लोग भी हमारी मदद को आगे आएंगे तो बाला को एक बार फिर जीवन जीने का मौका मिल सकता है.
![मेरा नाम बाला है, मैं जीना चाहती हूं.. एसिड अटैक सर्वाइवर बाला की दोनों किडनी खराब, सभी से मदद की गुहार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-help-acid-atteck-survaiver-bala-pkg-7203925_02092021100147_0209f_1630557107_379.jpg)
बता दें कि ताजनगरी में छांव फाउंडेशन की ओर से शीरोज हैंगआउट कैफे संचालित किया जाता है. इसमें एसिड अटैक सर्वाइवर काम करतीं हैं. यहां देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं. शिरोज हैंगआउट कैफे में बिजनौर निवासी बाला भी काम करती है. बाला कॉमेडी नाइट विथ कपिल शो में जा चुकी हैं. इसके साथ ही एसिड अटैक सर्वाइवर की जिंदगी पर मेघना गुलजार की हिंदीफिल्म 'छपाक' में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ बाला अभिनय कर चुकी हैं.
![मेरा नाम बाला है, मैं जीना चाहती हूं.. एसिड अटैक सर्वाइवर बाला की दोनों किडनी खराब, सभी से मदद की गुहार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-help-acid-atteck-survaiver-bala-pkg-7203925_02092021100147_0209f_1630557107_832.jpg)
बाला की किडनी खराब होने से उसके साथ शीरोज हैंगआउट में काम करने वाली रूपा और अन्य एसिड अटैक सर्वाइवर भी दुखी हैं. एसिड अटैक सर्वाइवर रूपा ने एक वीडियो जारी करके लोगों से आर्थिक मदद की अपील की है. रूपा का कहना है कि, आप सब भी हमारे साथ रूपा की मदद करें ताकि वह दोबारा हमारे बीच आ सके.
![मेरा नाम बाला है, मैं जीना चाहती हूं.. एसिड अटैक सर्वाइवर बाला की दोनों किडनी खराब, सभी से मदद की गुहार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-help-acid-atteck-survaiver-bala-pkg-7203925_02092021100147_0209f_1630557107_270.jpg)
यह भी पढ़ें : आगरा में नहीं थम रहा जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला, अब तक 18...
मकान मालिक ने सन 2012 में रंजिशन में फेंका था तेजाब
बता दें कि बिजनौर निवासी 25 वर्षीय बाला पर सन 2012 में मकान मालिक हरकेश सिंह चौहान ने पारिवारिक रंजिश के चलते बाला पर तेजाब फेंक दिया था. बाला के साथ ही तेजाब से उसके दादा भी झुलस गए थे. दादा की मौत हो गई थी जबकि बाला की जान बच गई. मगर बाला का गला, हाथ और चेहरा तेजाब से बुरी तरह झुलस गया था. बाला की दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज के दौरान 12 सर्जरी हुई. तब उसकी जान बची थी.
![मेरा नाम बाला है, मैं जीना चाहती हूं.. एसिड अटैक सर्वाइवर बाला की दोनों किडनी खराब, सभी से मदद की गुहार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-help-acid-atteck-survaiver-bala-pkg-7203925_02092021100147_0209f_1630557107_705.jpg)
बाला की इलाज के दौरान मुलाकात एसिड अटैक सर्वाइवर अंशु से हुई. अंशु ही उसे छांव फाउंडेशन के पास लेकर आई थी. सन 2017 में बाबा शीरोज हैंगआउट कैफे से जुड़ी और आगरा आ गई. तभी से यहां पर रह रही है. शीरोज हैंगआउट से वह परिवार की भी मदद कर रही थी.
![मेरा नाम बाला है, मैं जीना चाहती हूं.. एसिड अटैक सर्वाइवर बाला की दोनों किडनी खराब, सभी से मदद की गुहार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-help-acid-atteck-survaiver-bala-pkg-7203925_02092021100147_0209f_1630557107_1003.jpg)
मगर, बीते दिनों उसकी अचानक तबियत खराब हुई. उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया तो पता चला कि बाला की दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं. उसकी दिन में दो डायलेसिस हो रही हैं. इसके चलते ही चिकित्सकों ने उसकी जल्द से जल्द किडनी ट्रांसप्लांट की कही है.