आगरा: जिले के एत्मादउद्दौला थाने का नगला किशनलाल का इलाका घनी आबादी वाला है. यहां रविवार की रात में हत्यारों ने तीन लोगों की हत्या कर दी थी. सोमवार सुबह पति, पत्नी और बेटे के सुलगते शव मिले थे. इस मामले में एफएसएल टीम और पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि हत्यारों की गैस सिलेंडर से धमाका कर मकान उड़ाने और शवों के चिथड़े करने की साजिश थी. पुलिस ने इस घटना में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं घर में रखी नगदी और गहने भी गायब हैं.
बता दें कि, सोमवार सुबह नगला किशनलाल में 55 वर्षीय रामवीर सिंह, उसकी पत्नी मीरा (50) और बेटा बबलू (25) के अधजले घर में शव मिले थे. पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि तीनों की पहले गला दबाकर हत्या की गई और फिर तीनों के शव को जलाया गया. पुलिस को बबलू के हाथ पीछे की तरफ मुड़े और चौड़े टेप से पीछे की तरफ बंधे थे, उसके पैरों को भी बांधा गया था. दूसरे कमरे में पुलिस को चूड़ियां टूटी मिलीं, इससे साफ है कि, रामवीर की पत्नी मीरा ने हत्यारों से संघर्ष किया था. बबलू की तरह ही उसकी मां मीरा और पिता को भी बांधा गया था, फिर तीनों को उठाकर रसोई में ले जाया गया. वहां शवों को एक साथ जलाने की कोशिश की गई.
हत्यारों की संख्या तीन से ज्यादा
पुलिस मान रही है कि हत्यारों की संख्या तीन से ज्यादा रही होगी. क्योंकि, तीन लोगों को भले ही एक साथ कब्जे में नहीं किया, मगर संघर्ष से साफ है कि, हत्यारे तीन और उससे अधिक रहे होगें. तभी तो उन्होंने बिना शोर शराबे के तीनों को काबू किया और मौत के घाट उतार दिया.
हत्या के बाद घर उड़ाने की थी साजिश
पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में खुलासा हुआ है कि, हत्यारों ने साक्ष्य नष्ट करने और पुलिस को गुमराह करने की साजिश की. पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को रसोई के पास शव मिले थे. वहीं, गैस सिलेंडर से पाइप निकला हुआ था. पुलिस ने सिलेंडर उठाकर देखा तो सिलेंडर हल्का था. पास की एक प्लास्टिक की कट्टी पड़ी थी. उसमें मिट्टी के तेल की दुर्गंध आ रही थी. मरने वालों के कपड़ों से भी मिट्टी के तेल की दुर्गंध आ रही थी. पुलिस मान रही है कि सिलेंडर में गैस होती तो तेज धमाका होता और कमरा उड़ जाता और शवों के चिथड़े उड़ जाते.
ट्रिपल मर्डर के इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना के खुलासे में पांच टीमें लगी हैं. पुलिस को मकान से रुपये और परिवार के गहने भी नहीं मिले हैं. इससे साफ है कि हत्या के साथ लूटपाट भी की गई थी. पुलिस ने छानबीन के आधार पर कई संदिग्ध हिरासत में लिए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है.