ETV Bharat / state

होली पर डीजे बजाने का विरोध करने पर हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

आगरा के गांव कोठावली में होली के मौके पर डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान आरोपियों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

होली
होली
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 8:48 PM IST

आगरा: ताजनगरी के थाना मलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत न्यू दिल्ली बाईपास के किनारे गांव कोठावली में डीजे बंद कराने के विरोध में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक की पत्नी ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है. पीड़ित की पत्नी का कहना है कि आरोपी तेज डीजे बजा रहे थे, जिसका उसके पति ने विरोध किया था. वहीं, मलपुरा पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

मृतक के बेटे टीकम सिंह के अनुसार, गांव कोठावाली में होली के मौके पर बुधवार देर रात कृष्णपाल के परिवार के लोग डीजे बजाकर डांस कर रहे थे. इस दौरान उसके पिता प्रेम सिंह ने डीजे बजाने से माना किया, क्योंकि 28 फरवरी को उसकी पत्नी का इलाज और ऑपरेशन हुआ था. डीजे काफी तेज बज रहा था. जिससे पत्नी को परेशानी हो रही थी. उसके कहने पर मेरे माता-पिता डीजे बंद कराने तीन बार गए. इसी बात पर कहा सुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बड़ गया कि उन्होंने मारपीट और लाठी डंडे भी चला दिया. पीड़ित टीकम सिंह ने बताया इसी बीच पिता प्रेम सिंह के सिर पर आरोपितों ने डंडा मार दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जबकि उसकी मां भी घायल हुई है.

इसके बाद आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. थाना मलपुरा प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि हत्या का मामला सामने आया. अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि घटना के बाद से पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है.

यह भी पढ़ें- Agra में दोस्त को बचाने के चक्कर में यमुना में डूबा किशोर, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

आगरा: ताजनगरी के थाना मलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत न्यू दिल्ली बाईपास के किनारे गांव कोठावली में डीजे बंद कराने के विरोध में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक की पत्नी ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है. पीड़ित की पत्नी का कहना है कि आरोपी तेज डीजे बजा रहे थे, जिसका उसके पति ने विरोध किया था. वहीं, मलपुरा पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

मृतक के बेटे टीकम सिंह के अनुसार, गांव कोठावाली में होली के मौके पर बुधवार देर रात कृष्णपाल के परिवार के लोग डीजे बजाकर डांस कर रहे थे. इस दौरान उसके पिता प्रेम सिंह ने डीजे बजाने से माना किया, क्योंकि 28 फरवरी को उसकी पत्नी का इलाज और ऑपरेशन हुआ था. डीजे काफी तेज बज रहा था. जिससे पत्नी को परेशानी हो रही थी. उसके कहने पर मेरे माता-पिता डीजे बंद कराने तीन बार गए. इसी बात पर कहा सुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बड़ गया कि उन्होंने मारपीट और लाठी डंडे भी चला दिया. पीड़ित टीकम सिंह ने बताया इसी बीच पिता प्रेम सिंह के सिर पर आरोपितों ने डंडा मार दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जबकि उसकी मां भी घायल हुई है.

इसके बाद आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. थाना मलपुरा प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि हत्या का मामला सामने आया. अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि घटना के बाद से पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है.

यह भी पढ़ें- Agra में दोस्त को बचाने के चक्कर में यमुना में डूबा किशोर, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.