ETV Bharat / state

आगरा के इन 5 वार्डों में निर्विरोध पार्षद चुनना तय, चुनाव से पहले ही लोग देने लगे बधाई - Etmadpur Municipality candidate

आगरा में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 5 पार्षद उम्मीदवारों का निर्विरोध सभासद बनाना तय हो गया. एकल नामांकन करने वाले इन प्रत्याशियों को लोग चुनाव से पहले ही बधाई देने लगे हैं.

आगरा नगर निकाय चुनाव
आगरा नगर निकाय चुनाव
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 11:28 AM IST

आगराः नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था. सोमवार देर शाम तक भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस और आप के घोषित प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन किया. वहीं, जिले के 5 क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां सभासदों का निर्विरोध चुना जाएगा. आगरा नगर निगम, बाह और एत्मादपुर नगर पालिका के 5 वार्ड में एकल नामांकन हुआ है. मंगलवार यानी आज इन नामांकन पत्रों की जांच होगी. नामांकन पत्र में भरी गई जानकारी अगर सही पाई गई, तो इन 5 वार्ड से उम्मीदवारों का निर्विरोध पार्षद चुनाना तय है. एकल नामांकन करने वाले 5 पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव से पहले ही बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है.

3 बार जीते, अब निर्विरोध पार्षद बनना तयः आगरा नगर निगम में वार्ड 94 के लिए भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप अग्रवाल ने पर्चा भरा है. उनके सामने किसी भी दल और निर्दलीय प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा है, जिससे अब प्रदीप अग्रवाल का निर्विरोध पार्षद चुना जाना लगभग तय है. प्रदीप अग्रवाल का कहना है कि मैं पहली बार भाजपा से सन 2006 में पार्षद बना. इसके बाद सन 2012 में चुनाव जीताकर उसी वार्ड से पार्षद बना. फिर, सन 2017 में भाजपा की टिकट पर वार्ड 94 से ही पार्षद बना. इस बारे किसी ने मेरे सामने वार्ड में नामांकन नहीं किया है. जनता की सेवा से राजनीति में आया था. पहले 3 बार जनता ने चुनाव जिताया. उनकी आशा पर खरा उतरा. खूब वार्ड में विकास कार्य कराए. अब निर्विरोध चुने जाने से मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है.

एत्मादपुर नगर पालिका में दो सभासद होंगे निर्विरोधः एत्मादपुर नगरपालिका में सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन वार्ड 13 और 14 से एकल नामांकन हुआ है. वार्ड 13 से नीतू और वार्ड 14 से रेशमा ने नामांकन किया, जिससे नामांकन पत्रों की जांच के बाद दोनों वार्ड में नीतू और रेशमा का निर्विरोध सभासद चुनना तय माना जा रहा है.

बाह में मधुर शर्मा और तबस्सुम का सभासद बनना तयः नगर पालिका परिषद बाह के वार्ड 15 और 16 में एकल नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. वार्ड 15 से मधुर शर्मा ने भाजपा से नामांकन किया है. इसके साथ ही वार्ड 16 से तबस्सुम ने नमांकन पत्र भरा है. इन दोनों का भी निर्विरोध सभासद चुना जाना तय माना जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः यूपी निकाय चुनाव: लखनऊ में मेयर पद के लिए 13 प्रत्याशियों ने किया नामांंकन

आगराः नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था. सोमवार देर शाम तक भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस और आप के घोषित प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन किया. वहीं, जिले के 5 क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां सभासदों का निर्विरोध चुना जाएगा. आगरा नगर निगम, बाह और एत्मादपुर नगर पालिका के 5 वार्ड में एकल नामांकन हुआ है. मंगलवार यानी आज इन नामांकन पत्रों की जांच होगी. नामांकन पत्र में भरी गई जानकारी अगर सही पाई गई, तो इन 5 वार्ड से उम्मीदवारों का निर्विरोध पार्षद चुनाना तय है. एकल नामांकन करने वाले 5 पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव से पहले ही बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है.

3 बार जीते, अब निर्विरोध पार्षद बनना तयः आगरा नगर निगम में वार्ड 94 के लिए भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप अग्रवाल ने पर्चा भरा है. उनके सामने किसी भी दल और निर्दलीय प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा है, जिससे अब प्रदीप अग्रवाल का निर्विरोध पार्षद चुना जाना लगभग तय है. प्रदीप अग्रवाल का कहना है कि मैं पहली बार भाजपा से सन 2006 में पार्षद बना. इसके बाद सन 2012 में चुनाव जीताकर उसी वार्ड से पार्षद बना. फिर, सन 2017 में भाजपा की टिकट पर वार्ड 94 से ही पार्षद बना. इस बारे किसी ने मेरे सामने वार्ड में नामांकन नहीं किया है. जनता की सेवा से राजनीति में आया था. पहले 3 बार जनता ने चुनाव जिताया. उनकी आशा पर खरा उतरा. खूब वार्ड में विकास कार्य कराए. अब निर्विरोध चुने जाने से मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है.

एत्मादपुर नगर पालिका में दो सभासद होंगे निर्विरोधः एत्मादपुर नगरपालिका में सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन वार्ड 13 और 14 से एकल नामांकन हुआ है. वार्ड 13 से नीतू और वार्ड 14 से रेशमा ने नामांकन किया, जिससे नामांकन पत्रों की जांच के बाद दोनों वार्ड में नीतू और रेशमा का निर्विरोध सभासद चुनना तय माना जा रहा है.

बाह में मधुर शर्मा और तबस्सुम का सभासद बनना तयः नगर पालिका परिषद बाह के वार्ड 15 और 16 में एकल नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. वार्ड 15 से मधुर शर्मा ने भाजपा से नामांकन किया है. इसके साथ ही वार्ड 16 से तबस्सुम ने नमांकन पत्र भरा है. इन दोनों का भी निर्विरोध सभासद चुना जाना तय माना जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः यूपी निकाय चुनाव: लखनऊ में मेयर पद के लिए 13 प्रत्याशियों ने किया नामांंकन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.