आगरा: गोवर्धन के मुड़िया पूर्णिमा मेला को लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम, रेलवे और जीआरपी ने विशेष व्यवस्था की है. यूपी रोडवेज परिवहन विभाग की तरफ से मुड़िया मेला में 1200 बसें चलाई जाएंगी. आगरा में श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार से ही मेला के लिए अतिरिक्त रोडवेज बसें संचालित होने लगीं. इसके साथ ही सावन के सोमवार को लेकर रेलवे ने 6 ट्रेनों में कोच बढ़ाए हैं. जीआरपी ने ट्रेन और स्टेशनों पर यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष प्लान तैयार किया है. इसके लिए सरकार ने विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
आगरा से चलेंगी 300 रोडवेज बसें: रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि 27 जून से 4 जुलाई तक लगने वाले मुड़िया पूर्णिमा मेला को लेकर प्रदेश भर से 1200 से अधिक बसें लगाई गई हैं. आगरा परिक्षेत्र से ताज डिपो, फाउंड्री नगर डिपो, बाह डिपो, ईदगाह डिपो और आईएसबीटी से 300 बसें मुडिया मेला के लिए लगाई गई हैं. आगरा में मंगलवार की सुबह से इन बसों का संचालन शुरू हो गया है. जो बस मेले के लिए लगाई गई हैं. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो इसलिए इसकी पहले ही तैयारी कर ली गई थी.
जीआरपी के 500 जवान किए तैनाती: मुडिया मेला में भक्तों की भीड़ को लेकर मथुरा जंक्शन, मथुरा कैंट व आसपास के रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी ने कड़ी सुरक्षा का बेहतर खाका तैयार किया है. एसपी रेलवे मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि भक्तों की भीड़ को रेलवे स्टेशनों पर किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए जीआरपी के 500 जवानों को तैनात किया गया है. ये जवान हर संदिग्ध पर कड़ी नजर रखते हुए श्रद्धालुओं की हर संभव मदद करेंगे.
स्पेशल ट्रेनों में कोच बढ़ाए गएः उत्तर मध्य रेलवे एनसीआर ने सावन माह और सोमवार को लेकर श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा के लिए 6 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं. आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि कानपुर सेंट्रल से अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में 3 जुलाई से 25 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार और अहमदाबाद से 4 जुलाई से 26 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार को फेरे बढ़ाए हैं. आगरा कैंट-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के आगरा कैंट से 5 जुलाई से 27 सितंबर तक प्रत्येक बुधवार और अहमदाबाद से 6 जुलाई से 28 सितंबर तक प्रत्येक गुरुवार को फेरे बढ़ाए हैं. आगरा कैंट- अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के आगरा कैंट से 2 जुलाई से 24 सितंबर तक प्रत्येक रविवार और अहमदाबाद से 3 जुलाई से 25 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार को फेरे बढ़ाए गए हैं. इसी तरह, सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट सूबेदारगंज से 3 जुलाई से 25 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार और बांद्रा टर्मिनस से 4 जुलाई से 26 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार को फेरे बढ़ाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- आगरा जीआरपी ने एक्सप्रेस ट्रेनों में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार किये